13 January 2024
हरियाणा की नहर से शव हुआ बरामद
मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा की एक नहर से बरामद हुआ है। 11 दिन पहले गुड़गांव के एक होटल में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी। इसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ था। पुलिस का कहना है कि दिव्या को मारकर उसके शव को पंजाब के भाखड़ा नहर में फेंक दिया गया था। जहां से बहकर उसका शव पड़ोसी राज्य में पहुंच गया। बता दें कि पुलिस ने शव को फतेहाबाद के जाखल इलाके में कूदनी हेड से बरमाद किया है।
टैटू के जरिए शव की हुई पहचान
पुलिस का कहना है कि दिव्या के शव की पहचान उसके टैटू से हुई है। उसके परिजनों को शव की तस्वीर भेजी गई थी। डीएसपी शमशेर सिंह ने इस मामले में कहा कि शव को टोहाना नागरिक अस्पताल में रखा गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस इस मामले को लेकर दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रही है, जिसमें इस पूरे मामले की जानकरी दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी बलराज गिल की पूछताछ का भी खुलासा हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपी ने शव के बारे में बताया
गिरफ्तार आरोपी बलराज गिल ने पूछताछ में ये कबूल किया था कि उसने 3 जनवरी को शव को पंजाब की नहर में फेंक दिया था। आरोपी को कल शाम कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। जो की देश छोड़ कर विदेश जाने की फिराक में था। दिव्या के शव को जिस नहर में फेंका गया था वो गुरुग्राम से लगभग 270 किलोमीटर दूर है।
क्यों हुई मॉडल दिव्या की हत्या
बताया जा रहा है कि दिव्या होटल के मालिक को कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी। 2016 में अपने बॉयफ्रेंड गैंगस्टर संदीप गडोली के फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने के मामले में उसे जेल भेज दिया गया था। पिछले साल ही जून में वो जमानत पर बाहर आई थी। मॉडल दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को एक होटल में हत्या कर दी गई थी। होटल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को शव को होटल से खीचते हुए बाहर लाते देखा गया है।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
