16 January 2024
करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘महादेव’ ऐप पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति गैंगस्टर एक्ट मामले में वांछित था।
कौन है पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी अक्षय
नोएडा थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया उसका नाम अक्षय तिवारी है। उसकी उम्र 29 साल है। वो झांसी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
क्या है महादेव ऐप
यह एक ऑलनाइन सट्टेबाजी वाला ऐप है, जिसे छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्रशेखर और रिव उप्पल ने लॉन्च किया था। केंद्रीय एजेंसी ने जांच में पाया कि महादेव ऐप कई लाइव गेम्स के लिए सट्टेबाजी करता है। पिछले साल सितंबर में ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
