Home मनोरंजन 5 बॉलीवुड एक्टर्स जो शाही परिवारों से रखते हैं ताल्लुक, तीसरे नंबर का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

5 बॉलीवुड एक्टर्स जो शाही परिवारों से रखते हैं ताल्लुक, तीसरे नंबर का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

by Preeti Pal
0 comment
aditi rao

Celebrities From Royal Families: कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जो भारत की असली रॉयल फैमिलीज से ताल्लुक रखते हैं. इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

16 October, 2024

Celebrities From Royal Families: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में बिबोजान बनकर खूब वाहवाही लूटी. टैलेंटेड एक्ट्रेस ने अक्सर ऐसे किरदार निभाए हैं जिनमें शाही अपील होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदिति राव हैदरी वाकई में शाही परिवार से आती हैं. हालांकि, वह बॉलीवुड की अकेली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं जो रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. इस लिस्ट में कुछ और नाम भी शामिल है.

Aditi Rao Hydari

अदिति राव हैदरी के माता-पिता दोनों हैदराबाद से हैं. उनके पिता अहसान हैदरी हैदराबाद के पूर्व प्रधान मंत्री अकबर हैदरी के पोते थे. वहीं, अदिति की मां विद्या राव वानापर्थी (हैदराबाद के निज़ाम के अधीन संपत्ति) शाही परिवार के मुखिया राजा जे.रामेश्वर राव की सौतेली बेटी हैं. यानी अदिती का एक नहीं बल्कि दो-दो शाही परिवारों से रिश्ता हैं.

Manisha Koirala

मनीषा कोइराला नेपाल के कोइराला शाही परिवार से हैं जिन्होंने नेपाल की राजनीति में भी बड़ी भूमिका निभाई है. एक्ट्रेस के पिता और राजनेता प्रकाश कोइराला पूर्व कैबिनेट मंत्री थे, जबकि उनके दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला और चाचा गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

Irrfan Khan

लिस्ट में दिवंगत एक्टर इरफान खान का नाम भी शामिल है. उनका जन्म राजस्थान के टोंक में हुआ. उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था. इरफान की मां सईदा बेगम खान शाही टोंक हकीम परिवार से थीं. वहीं, एक्टर के पिता गांव के एक बड़े जमींदार थे.

Sagarika Ghatge

‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाहू महाराज की वंशज हैं. उनके पिता विजयसिंह घाटगे कागल के शाही परिवार से थे. इसके अलावा सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होलकर तृतीय की बेटी थीं.

Parveen Babi

रॉयल फैमिली से परवीन बाबी का भी रिश्ता था. दरअसल, वह जूनागढ़ के बाबी राजवंश से थीं. परवीन बॉबी के पिता वली मोहम्मद खान बॉबी जूनागढ़ के नवाब के प्रशासक थे.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan Security: बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद ‘डर’ में सलमान खान, पनवेल फार्म हाउस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?