28 Jan 2024
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितीश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म ‘रामायण: पार्ट वन’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की मेन कास्ट लगभग कंफर्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स पहले पार्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल इस फिल्म में ‘पवनपुत्र हनुमान’ का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, रामयण के पार्ट-1 में सनी देओल का रोल ज्यादा नहीं होगा लेकिन दूसरे और तीसरे पार्ट में उनकी उपस्थिति पूरी होगी।
सनी देओल हैं बेहद एक्साइटेड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्दे पर ‘बजरंगबली’ की भूमिका निभाने को लेकर सनी देओल बेहद एक्साइटेड हैं। इसे निभाने में सनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इतना ही नहीं उनका कहना है कि ये स्टार कास्ट भगवान ने खुद चुनी है। वहीं, फिल्म के मेकर्स को भी इस बात पर यकीन है कि दारा सिंह के बाद सनी देओल ही भगवान हनुमान के किरदार के साथ न्याय कर सकते हैं।
राम बनेंगे रणबीर
मिली जानकारी के मुताबिक, नितीश तिवारी की रामायण में ‘भगवान राम’ का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर निभाने वाले हैं। इसके अलावा ‘माता सीता’ के रूप में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आ सकती हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि ‘कैकेयी’ का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता निभा सकती हैं।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
