11 Feb 2024
‘BJP धर्म को भी कर रही अपमानित’
उत्तरप्रदेश में राम मंदिर को लेकर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने भगवान राम का अपमान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि वो भगवान राम को अयोध्या के मंदिर में लेकर आई। जबकि हिंदू देवता तो हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं।
अखिलेश का बीजेपी पर हमला
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर सियासत कर रही है। राम पहले भी थे,आज भी हैं और हमेशा रहेंगे। जब हम आप नहीं थे, प्रभु राम तब भी थे और जब हम आप नहीं रहेंगे प्रभु राम तब भी रहेंगे। इसलिए ऐसा कहना कि बीजेपी भगवान राम को लाई है, ये भगवान राम का अपमान है, साथ ही साथ बीजेपी धर्म को भी अपमानित कर रही है।
बजट को लेकर सरकार पर निशाना
वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से पता चला कि सरकार ने अयोध्या को संजाने संवारने में 31 हजार करोड़ रूपये खर्च किये हैं। सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट तो पेश करती है, लेकिन उसे खर्च नहीं कर पाती। सरकार ने जितना अलॉट किया है उस पर खर्च कितना हुआ है, इसकी जानकारी नहीं देती।
अखिलेश के बजट पर सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश का बजट सात लाख करोड़ का हो या आठ लाख करोड़ का, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि प्रदेश की 90 फीसदी जनता के लिए उसमें क्या है। बीजेपी की नीति आम जनता के लिए नहीं है। प्रदेश सरकार 10 परसेंट संपन्न लोगों के लिए 90 प्रतिशत बजट रखती है और 90 परसेंट जरूरतमंद लोगों के लिए सिर्फ दस फीसदी बजट रखती है।
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
