Home Religious 20 फरवरी को चोपड़ा के दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

20 फरवरी को चोपड़ा के दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

by Farha Siddiqui
0 comment
Governor of West Bengal on Chopra's visit

19 February 2024

ड्रेनेज एक्सटेंशन हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे

20 फरवरी को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके का पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस दौरा करेंगे। इस दौरान राज्यपाल उन चार बच्चों के परिवार से बात करेंगे। जिनकी भारत बांग्लादेश सीमा के पास ड्रेनेज एक्सटेंशन के दौरान कथित तौर पर मिट्टी का ढेर गिर जाने से मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी अधिकारी के मुताबिक राज्यपाल बोस आज रात किशनगंज के लिए रवाना होंगे और मंगलवार को चोपड़ा पहुंचेंगे। और घटना में मारे गए चार बच्चों के परिवार से बात करेंगे।

12 फरवरी को हुआ था हादसा

चोपड़ा के चेतनगाछ गांव में 12 फरवरी को खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर गिरने से उसमें दब कर 5 से 12 साल के उम्र के चार बच्चों की मौत हो गई थी। ड्रेनेज एक्सटेंशन काम बीएसएफ के द्वारा किया गया था। तृणमूल कांग्रेस ने घटना के लिए बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उसकी लापरवाही से चारों बच्चों की जान गई।

सीएम ममता ने बीएसएफ पर आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के सत्र के दौरान बीएसएफ पर आरोप लगाया था कि खुदाई के लिए बीएसएफ ने स्थानीय प्रशासन से परमिशन नहीं ली थी। सीएम ममता ने कहा था कि मैं चाहती हूं कि इस मामले में शामिल सभी बीएसएफ कर्मियों को सजा मिले। केंद्र क्या कर रहा है ? मुख्यमंत्री के आरोपों पर बीएसएफ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं टीएमसी की 12 सदस्यीय टीम ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी और हादसे की जांच की मांग की थी। उन्होंने राज्यपाल बोस से चोपड़ा का दौरा करने का भी आग्रह किया था। बता दें कि पश्चिम बंगाल बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के एक डेलिगेशन ने पिछले हफ्ते चोपड़ा का दौरा कर ग्रामीणों और बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?