Home राज्य सीएम केजरीवाल ने की डूसिब की बैठक, दिए सख्त निर्देश

सीएम केजरीवाल ने की डूसिब की बैठक, दिए सख्त निर्देश

बेघरों के लिए किए कई अहम फैसले

by Farha Siddiqui
0 comment
arvind kejriwal

2 MARCH 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (डूसिब) की बैठक की। जिसमें बोर्ड ने दिल्ली के लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। बैठक के दौरान सरकार ने दिल्ली के बेघरों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। बोर्ड ने सीएम केजरीवाल को बताया कि झुग्गी और झोपड़ी में बने शौचालयों के रखरखाव के लिए नई एजेंसी को टेंडर दे दिया गया है। साथ ही दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा में एक मिनी स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

बेघरों को मिलेगा पौष्टिक आहार

इस बैठक में दिल्ली सरकार ने रैन बसेरों में रहने वाले बेघर परिवारों को दिन में तीन बार पौष्टिक खाना मुफ्त में देने का फैसला किया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने सुल्तानपुर माजरा में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए एससी/एसटी विभाग को जमीन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। जिसके तहत बच्चों के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे बच्चे ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर पाएंगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल सख्त

डूसिब की बैठक में भ्रष्टाचार में घिरे अधिकारियों का मुद्दा भी उठाया गया। जिस पर सीएम केजरीवाल ने सख्ती से कहा कि हम दिल्ली सरकार के किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले जब भी सामने आते हैं, तो डूसिब बोर्ड उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाता है। सीएम केजरीवाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो को आय से ज्यादा संपत्ति वाले मामलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के इस फैसले से डूसिब से सेवानिवृत्त अधिकारी लव भाटिया भी जांच के दायरे में आ गए हैं। एसीपी उनके खिलाफ जांच करेगी और पता करने की कोशिश करेगी कि क्या उनके पास आय से अधिक संपत्ति है या नहीं।

कई बेघरों की मदद करता है डूसिब 

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) बेघर लोगों को जरूरी सहायता देने के लिए 197 आश्रय गृहों को चलाता है। यह सुविधाएं आश्रय प्रबंधन एजेंसियां 24 घंटे प्रदान करती हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से डूसिब को रैन बसेरों को चलाने और उनके प्रबंधन के लिए करीब 72.32 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?