Home खेल ‘पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह…’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स पर कसा तंज; अलग लहजे में कह दी बड़ी बात

‘पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह…’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स पर कसा तंज; अलग लहजे में कह दी बड़ी बात

by Sachin Kumar
0 comment
virat-kohli-talk-rcb-ipl

Virat Kohli Talk : विराट कोहली ने जनवरी के आखिरी में अपनी घरेलू टीम दिल्ली में हिस्सा लिया था और इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह क्या खाना पसंद करते हैं? उस दौरान माना जा रहा था कि वह लंच के दौरान छोटे-भटूरे का चयन कर करेंगे.

Virat Kohli Talk : आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ गए हैं. RCB का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. इस मेगा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विराट कोहली आरसीबी इनोवेशन लैब भारतीय खेल शिखर सम्मेलन भाग में लेते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कई अहम मु्द्दों पर चर्चा की और वह ब्रॉडकास्टर्स से भी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. इसके पीछे छोले-भटूरे वाली सबसे बड़ा मुद्दा बनते हुए नजर आए.

भटूरे की जगह चिली पनीर की मांग की

मामला यह है कि विराट कोहली ने जनवरी के आखिरी में अपनी घरेलू टीम दिल्ली में हिस्सा लिया था और इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह क्या खाना पसंद करते हैं? उस दौरान माना जा रहा था कि वह लंच के दौरान छोटे-भटूरे का चयन कर करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और रन मशीन ने अपनी पसंदीदा डिश चिली पनीर बता दिया. इसको लेकर कोहली ने स्पष्ट किया कि ब्रॉडकास्टर्स की कवरेज में अधिक बारीकी जरूरत है और मैच खेलने के समय दिल्ली में खाने को लेकर पसंदीदा स्थानों पर चर्चा करनी चाहिए और मैच के दौरान उनकी दिल्ली में पसंदीदा खाने की चर्चा नहीं करनी चाहिए.

ऐसा लगाई ब्रॉडकास्टर्स की क्लास

विराट कोहली ने बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि बॉर्डकास्टर्स खाने-पीने की चीजों के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करनी चाहिए और मैच पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने हम देश को खेल को राष्ट्र के उन्मुख करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस क्षेत्र में अब तेजी से काम किया जा रहा है और इस मामले में सामूहिक रूप से काम किया जाना चाहिए. यह सुझाव उन लोगों के लिए जिन्होंने खेल के क्षेत्र में पैसा लगाया. रन मशीन ने कहा कि एक ब्रॉडकास्टर्स को खेल पर ज्यादा से ज्यादा सवाल करने चाहिए न केवल आपने कल दोपहर में क्या खाया या दिल्ली कौन सी जगह छोले-भटूरे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं…’ पूर्व PCB चीफ का शाहिद अफरीदी पर फूटा गुस्सा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?