Home Top News Gold-Silver की चमक पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड तेजी के बाद गिर गए दाम; जानें आगे की चाल

Gold-Silver की चमक पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड तेजी के बाद गिर गए दाम; जानें आगे की चाल

by Preeti Pal
0 comment
Gold-Silver की चमक पर लगा ब्रेक, चार दिन की रिकॉर्ड तेजी के बाद गिर गए दाम; जानें आगे कैसी रहेगी चाल

Gold Price: रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचकर सोने की चमक आज यानी मंगलवार को थोड़ी फीकी रही. आप भी जानें क्या रही इसके पीछे वजह और क्या होगी सोने की अगली चाल.

16 December, 2025

Gold Price: लगातार चार दिन तक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद आखिरकार सोने की कीमतों पर मंगलवार को ब्रेक लगा. आज राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,700 रुपये की गिरावट के साथ 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच इन्वेस्टर्स की प्रोफिट बुकिंग की वजह से ये गिरावट देखने को मिली.

सोमवार को लगाई छलांग

इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला गोल्ड 4,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में सोने की कीमतों में कुल 6,000 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी. कमोडिटी और करेंसी बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई लेवल पर पहुंचने के बाद इन्वेस्टर्स ने प्रोफिट निकालना शुरू किया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जितिन त्रिवेदी के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सोना 4,275 डॉलर प्रति औंस के आसपास फिसलता नजर आया. इससे घरेलू बाजार पर भी दबाव बना. कीमतों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा और सोना थोड़ा कमजोर हुआ.

यह भी पढ़ेंः Dollar के सामने फिसलता ही जा रहा है रुपया, नए रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने से इन्वेस्टर्स को हुई चिंता

चांदी का हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि डोमेस्टिक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी जरूर आई, लेकिन भारतीय रुपये की लगातार कमजोरी ने गिरावट को काफी हद तक संभाल लिया. रुपया इस टाइम रिकॉर्ड लो लेवल के आसपास बना हुआ है, जिससे सोने पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ा. वहीं, इस बीच चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. लोकल मार्केट में चांदी 1,000 रुपये टूटकर 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई थी, जो उसका अब तक का सबसे हाई लेवल था.

आगे की राह

खरमास की वजह से आने वाले दिनों में जूलरी की डिमांड थोड़ी कम हो सकती है. हालांकि, इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोने और चांदी की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है. वैसे भी, मौजूदा माहौल में लोग सेफ ऑप्शन्स में इंटरेस्ट ले रहे हैं. बात करें इंटरनेशनल मार्केट की तो, स्पॉट गोल्ड ने भी 5 दिन की लगातार तेजी के बाद गिरावट दर्ज की. सोना 27.80 डॉलर यानी करीब 0.65 प्रतिशत टूटकर 4,277.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अमेरिका के अहम इकोनॉमिक डेटा, खासकर नॉन-फार्म पेरोल डेटा से पहले इन्वेस्टर्स सेफ रहना चाहते हैं. दूसरी तरफ अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों को लेकर क्या कदम उठाएगा, इससे भी नज़र होगी. कुल मिलाकर, रिकॉर्ड हाई के बाद सोने-चांदी में आई ये गिरावट बाजार की नॉर्मल चाल का ही हिस्सा मानी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सुबह-सुबह बाजार में दिखी सुस्ती, फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली ने Share Market को किया लाल, रुपया भी फिसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?