Gold Price Today: सोने की लगातार बढ़ती कीमतें निवेशकों और ग्राहकों दोनों को प्रभावित कर रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग-आपूर्ति के संतुलन से सोने के दाम आने वाले दिनों में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं.
Gold Price Today: आज के ताज़ा सोने के दाम सामने आ गए हैं. घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. 24 कैरेट सोना आज ₹1,01,180 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹92,750 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
अगर अलग-अलग शहरों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,01,330 और 22 कैरेट का ₹92,900 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोना ₹1,01,180 और 22 कैरेट ₹92,750 पर बना हुआ है. इसके अलावा लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर में भी 24 कैरेट का दाम ₹1,01,330 और 22 कैरेट का ₹92,900 तक पहुंच चुका है.
सोने का रेट कैसे तय होता है?
सोने और चांदी की कीमतें रोज़ाना कई वैश्विक और घरेलू कारकों से तय होती हैं.
• डॉलर-रुपया विनिमय दर: डॉलर मजबूत या रुपया कमजोर होने पर सोना महंगा हो जाता है.
• आयात शुल्क और कर: भारत में सोने के दाम पर जीएसटी और कस्टम ड्यूटी का सीधा असर पड़ता है.
• वैश्विक परिस्थितियां: युद्ध, मंदी, महंगाई या ब्याज दरों में बदलाव होने पर निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं, जिससे दाम बढ़ जाते हैं.
• घरेलू मांग: शादी, त्योहार और शुभ अवसरों पर सोने की भारी मांग से कीमतें ऊपर जाती हैं.
• निवेश और भंडारण: जब केंद्रीय बैंक अपने भंडार में सोना जोड़ते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं.
क्यों अहम है सोने में निवेश?
सोना लंबे समय से महंगाई और बाज़ार की अनिश्चितताओं से बचाव का सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है. यह न केवल आभूषण और परंपरा का हिस्सा है, बल्कि निवेश और स्थायी रिटर्न का भरोसेमंद विकल्प भी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितताओं और क्रूड ऑयल के लगातार गिरते दामों के बीच सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना करीब 1,860 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,700 रुपये सस्ता हुआ है.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का उद्घाटन
