Home Latest News & Updates दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन

दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन

by Live Times
0 comment
PM Modi Inaugurate Expressway In Delhi

PM Modi Inaugurate Expressway In Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्लीवासियों को अच्छा तोहफा दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं- द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का श्रीगणेश किया.

PM Modi Inaugurate Expressway In Delhi : प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्लीवासियों को अच्छा तोहफा दिया है. लगातार लोगों को जाम से होने वाली परेशानी के चलते उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं- द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का श्रीगणेश किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 11 हजार करोड़ रुपये है. इसका उद्देश्य लोगों को जाम से मुक्ती दिलाना और कनेक्टिविटी में सुधार लाना है.

द्वारका एक्सप्रेसवे में इन खुबियों से युक्त

यहां पर आपको बता दें कि जिस परियोजना का पीएम आज शुभारंभ करने जा रहे हैं उनमें कई खुबियां है. इसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. वहीं, अगर इस सेक्शन के बारे में बात करे तो ये मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा जिससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: वोटर्स को लुभाने के लिए CM Nitish Kumar ने चला नया दांव, इन लोगों को फ्री में मिलेगी जमीन

इसके पहले पीएम ने इस परियोजना का किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि इस परियोजना का दिल्ली में यातायात को सही करना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इसके पहले भी साल 2024 में पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था. इस दौरान अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का अलीपुर से दिचाऊं कला सेक्शन के साथ ही बहादुरगढ़ और सोनीपत को जोड़ने वाली नए रास्तों का निर्माण किया गया था जिसकी कुल लागत 5,580 करोड़ रुपये रही है. इससे दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड के साथ-साथ
धौला कुआं, मुकरबा चौक और NH-09 जैसे बिजी क्षेत्रों में ट्रैफिक को कम करने के लिए हेल्प करेगा. यह दिल्ली के बाहरी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा और यात्रियों के लिए समय की बचत करेगा.

लोगों को मिलेगी राहत

इन दोनों परियोजनाओं के चलते राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार होगा और इससे लोगों को राहत मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन यहां के लोगों के लिए सुविधा बढ़ाएगा. वहीं, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के जरिए रेल, मेट्रो और बस सेवाओं को इंटीग्रेट करने में भी मदद करेगा. वहीं, UER-II ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: Kishtwar अब तक 46 लोगों की मौत, तबाही का खौफनाक दास्तान; थम उठी लोगों की सांसे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?