वेडिंग सीजन में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आपके पास इसे खरीदने का सुनहरा मौका है.
Gold-Silver Price: गोल्ड और सिल्वर खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. अगर आपने किसी फंक्शन या प्रोग्राम में गोल्ड-सिल्वर की असली ज्वैलरी पहनी है तो लोग आपकी खूबसूरती के कायल हो जाते हैं…शादियों के सीजन में असली गोल्ड-सिल्वर पहनने का अब आपका सपना भी सच होने वाला है क्योंकि सोने-चांदी की कीमत में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है. सोने-चांदी के भाव में नरमी MCX और बुलियन दोनों में ही देखने को मिल रही है.
कितना है किस कैरेट का भाव?

18 कैरेट गोल्ड का प्राइस
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 Gram 18 Carat Gold का प्राइस ₹71,760 है. वहीं Mumbai और Kolkata में इसकी कीमत ₹71,630 है. इंदौर और भोपाल में 10 ग्राम 18 कैरेट सोने का भाव 71,680 रुपये है. बात अगर चेन्नई की करें तो यहां के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 18 कैरेट सोने का प्राइस 72,100 रुपये है.
22 कैरेट गोल्ड का प्राइस
Indore और Bhopal में 10 Gram 22 Carat Gold का प्राइस ₹87,600 रुपये है. Delhi, Jaipur और Lucknow के सर्राफा बाजार में इसकी कीमत ₹87,700 है.Kerala, Mumbai, Hyderabad और Kolkata में 10 Gram 22 Carat Gold की कीमत ₹87,500 है.
24 कैरेट गोल्ड का प्राइस
Jaipur, Chandigarh, Delhi और Lucknow के सर्राफा बाजार में 10 Gram 24 Carat Gold का प्राइस ₹95,660 है. इंदौर और भोपाल में इसकी कीमत 95,560 रुपये है. Kerala, Mumbai, Bengaluru और Hyderabad के सर्राफा बाजार में 10 Gram 24 Carat Gold का प्राइस ₹95,510 है. चेन्नई के सर्राफा बाजार में 10 Gram 24 Carat Gold का प्राइस ₹95,510 रुपये है.
चांदी का क्या है भाव?
दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. इन शहरों के सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम Silver का प्राइस ₹96, 900 है. Madurai, Kerala, Hyderabad और Chennai में इसका प्राइस ₹1,07,900 है. बात अगर Indore और Bhopal की करें तो यहां एक किलोग्राम चांदी की कीमत ₹96,900 है.
क्यों आई है कीमत में गिरावट?
अहम ये है कि अमेरिका और चीन में छिड़े टैरिफ वॉर का असर गोल्ड-सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिला था. हालांकि, अब दोनों के बीच टैरिफ वॉर में नरमी आई है जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के तौर पर देखने को मिल रहा है. भारत-पाकिस्तान में कम हुए तनाव का असर भी गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में देखने को मिला है. अहम ये है कि इससे पहले सोने की कीमतें एक लाख के आंकड़े के पार चली गई थीं.
ये भी पढ़ें- Business Update: इस हफ्ते शेयर बाजार पर पड़ेगा इन बातों का असर, निवेश से पहले जरूर जानें
