232
21 दिसंबर 2023
बीएसई सेंसेक्स 359 अंक की बढ़त के साथ 70,865.10 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दिखाई दी। बीएसई सेंसेक्स 359 अंक की बढ़त के साथ 70,865.10 पर बंद हुआ। हालांकि शुरूआत में ये एक समय 585 तक गिर गया था। लेकिन बाद में ये संभला तो 452 अंकों तक चढ़ा भी। लेकिन बाद में ये 359 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 104 अंकों की तेजी के साथ 21,255.05 अंकों पर बंद हुआ।
कौन रहा फायदे में, किसे हुआ नुकसान ?
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील और भारतीय एयरटेल फायदे में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा को नुकसान हुआ ।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: बिजनेस न्यूज़ हिंदी में – मार्केट, शेयर और अर्थव्यवस्था की खबरें
