Home Latest News & Updates Stock Market में सुबह-सुबह गिरावट, अमेरिकी टैरिफ से तेज हुईं इन्वेस्टर्स के दिल की धड़कनें

Stock Market में सुबह-सुबह गिरावट, अमेरिकी टैरिफ से तेज हुईं इन्वेस्टर्स के दिल की धड़कनें

by Preeti Pal
0 comment
स्टॉक मार्केट में सुबह-सुबह गिरावट, अमेरिकी टैरिफ से तेज हुईं इन्वेस्टर्स के दिल की धड़कनें

Stock Markets: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी नज़र आ रहा है. आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई.

13 October, 2025

Stock Markets: हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रही. सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही धड़ाम हो गए. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका का चीन से आने वाले सामान पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा को माना जा रहा है. इस खबर ने दुनियाभर में इन्वेस्टर्स के मन में हलचल बढ़ा दी है. आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 451.82 अंक गिरकर 82,049 पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 109.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,175.80 पर ट्रेड कर रहा था. इस तेज गिरावट ने निवेशकों की एक्साइटमेंट पर पानी फेर दिया.

इन शेयर्स पर सबसे ज्यादा असर

सेंसेक्स की कई बड़ी कंपनियों में गिरावट देखी गई. टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक जैसे बड़े नाम लाल निशान में रहे. हालांकि कुछ कंपनियों ने हल्की मजबूती दिखाई. इनमें एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयर हरे निशान में रहे.

वीक रही ग्लोबल मार्केट

भारत ही नहीं, बल्कि एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सभी में तेज गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी शुक्रवार को जोरदार गिरावट रही थी. इनका नैस्डैक 3.56%, एसएंडपी 500 में 2.71% और डॉव जोन्स में 1.90% की कमी आई.

यह भी पढ़ेंः 2 साल बाद बुझी जंग की आग, शांति की नई उम्मीद के साथ इज़राइल में जश्न की तैयारी

ट्रेड वॉर का डर

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुदी आर ने कहा कि अमेरिका का 1 नवंबर से सभी चीनी सामान पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा ने इन्वेस्टर्स को सावधान कर दिया है. भले ही बाद में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान को थोड़ा नरम किया, लेकिन वैश्विक अनिश्चितता की वजह से निवेशक फिलहाल सतर्क हो रहे हैं.

कच्चे तेल का असर

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें भी 1.48% बढ़कर 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं, जिससे बाजार पर और दबाव बना. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 459.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. हालांकि, सोमवार को उन पर भी वैश्विक माहौल का असर देखा गया.

सोमवार को झटका

पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 328.72 अंकों की बढ़त के साथ 82,500.82 पर बंद हुआ था और निफ्टी 103.55 अंक चढ़कर 25,285.35 पर पहुंच गया था. लेकिन सोमवार को ग्लोबल झटकों ने बाजार को नीचे खींच लिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी रही, तो भारतीय बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः Gold की बढ़ती कीमत ने जगाई सोने के लिए भूख, एयरपोर्ट्स पर खूब हो रहा है स्मगलिंग का खेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?