Gold Smuggling: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से गोल्ड स्मगलिंग भी तेज हो रही है. इसके बाद अब कस्टम डिपार्टमेंट और चौकस हो चुका है.
13 October, 2025
Gold Smuggling: सोने की कीमतों में हालिया उछाल के साथ ही केरल के एयरपोर्ट्स पर एक बार फिर गोल्ड स्मगलिंग का सिलसिला तेज़ हो गया है. थिरुवनंतपुरम और कोच्चि एयरपोर्ट्स पर रविवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम डिपार्टमेंट ने तस्करी के सोने की बड़ी खेप जब्त की. कस्टम विभाग का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में तस्करी के मामलों में तेज़ी आई है. ऑफिसर्स मानते हैं कि इसकी बड़ी वजह गोल्ड के दामों में लगातार बढ़ोतरी है, जिससे अवैध तस्करी फिर से कुछ लोगों का धंधा बन गई है.
एयरपोर्ट्स पर बढ़ी हलचल
रविवार को थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने एक पैसेंजर से 360 ग्राम सोना बरामद किया. जांच के बाद सामने आया कि वो सोना बेहद चालाकी से बॉडी और कपड़ों में छिपाया गया था. कस्टम (प्रिवेंटिव) आयुक्तालय, कोच्चि ने बताया कि हाल में तस्करी के मामलों में क्लियर बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा पिछले हफ्ते दो अलग-अलग मामलों में 1.6 करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, स्मग्लर अब नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. कोई सोने को मोतियों के हार के रूप में छिपा रहा है, तो कोई कपड़ों की तहों में सिलकर ले जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःपीलीभीत से गाजीपुर तक चलेगी गोमती सफाई की मुहिम, एसटीपी से जोड़े जाएंगे नाले, पानी होगा साफ
लावारिस सोना
रविवार को ही कोच्चि एयरपोर्ट पर एक प्लेन से 630 ग्राम लावारिस सोना बरामद किया गया. DRI के अनुसार, ये सोना किसी यात्री ने जांच से बचने के लिए प्लेन में ही छोड़ दिया था. वहीं, कस्टम के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से जुलाई 2025 के बीच केरल में कुल 87 केस दर्ज हुए, जिनमें 40.6 किलो सोना बरामद किया गया था. इसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ेंः 2 साल बाद बुझी जंग की आग, शांति की नई उम्मीद के साथ इज़राइल में जश्न की तैयारी
