Home Latest News & Updates जन सुराज का दूसरा दांव! राघोपुर से Prashant Kishor उतरेंगे मैदान में? आज खत्म होगा सस्पेंस

जन सुराज का दूसरा दांव! राघोपुर से Prashant Kishor उतरेंगे मैदान में? आज खत्म होगा सस्पेंस

by Preeti Pal
0 comment
जन सुराज का दूसरा दांव! क्या राघोपुर से Prashant Kishor उतरेंगे मैदान में? आज खत्म होगा सस्पेंस

Prashant Kishor: तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर पर हर किसी की निगाहें हैं. हालांकि, आज इस सीट का सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा. दरअसल, जन सुराज पार्टी आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी.

13 October, 2025

Prashant Kishor: बिहार की राजनीति में सोमवार का दिन बहुत ही खास साबित हो सकता है. दरअसल, चुनावी समर में उतरने को तैयार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने जा रही है. चार दिन पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषित की थी. हालांकि, अब सबकी नज़रें एक ही सवाल पर टिकी हैं कि क्या प्रशांत किशोर खुद राघोपुर से मैदान में उतरेंगे?

राघोपुर सीट का सस्पेंस

राघोपुर विधानसभा सीट, वैशाली जिले में आती है और ये राजद नेता तेजस्वी यादव का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. तेजस्वी यहां से दो बार जीत चुके हैं और इस बार वो अपनी हैट्रिक के लिए मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. लेकिन अगर प्रशांत किशोर यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो ये सीट राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन जाएगी.

राघोपुर से चुनावी हुंकार

पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने राघोपुर में एक बड़ी रैली करके तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि राघोपुर में मैं भी वही करूंगा जो अमेठी में हुआ था. यानी राहुल गांधी की हार का इशारा करते हुए किशोर ने अपने तेवर साफ कर दिए थे. इस बयान के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि प्रशांत किशोर इसी सीट से अपना चुनावी डेब्यू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का भाजपा पर हमला: 2014 से कमजोर हुआ RTI कानून, मोदी सरकार में पारदर्शिता और लोकतंत्र प्रभावित

पहली लिस्ट

जन सुराज पार्टी की 9 अक्टूबर को जारी पहली लिस्ट में कई फेमस चेहरे शामिल थे. इनमें बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस ऑफिसर आर. के. मिश्रा (दरभंगा), जाने-माने वकील वाई. वी. गिरी (मांझी सीट), पूर्व कुलपति के. सी. सिन्हा (कुम्हरार) और भोजपुरी सिंगर रितेश रंजन पांडे (कर्जहर) शामिल हैं. इन नामों ने पार्टी को पहले ही काफी सुर्खियों में ला दिला है.

सस्पेंस बरकरार

हालांकि जन सुराज के सीनियर नेता अभी ये बताने से बच रहे हैं कि क्या राघोपुर का उम्मीदवार दूसरी लिस्ट में होगा या नहीं. सूत्रों का कहना है कि अगर आज राघोपुर का नाम नहीं आता, तो पार्टी अगले एक-दो दिन में तीसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है.

प्रशांत किशोर की पॉपुलैरिटी

राघोपुर में प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान लोकल लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. ढोल-नगाड़ों की थाप पर फूलों की मालाओं से लदे प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा था कि आपके विधायक दो बार डिप्टी सीएम रहे हैं, क्या कभी आपकी समस्याओं को सुनने आए? इसके बाद जनता की तरफ से मिले जवाब ने वहां के माहौल में जोश भर दिया था. खैर, आज जारी होने वाली लिस्ट से ये साफ हो जाएगा कि प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कहां से करेंगे. अगर वो राघोपुर से मैदान में उतरते हैं, तो बिहार की राजनीति में एक नया मुकाबला देखने को मिलेगा, जो तेजस्वी वर्सेस प्रशांत किशोर होगा.

यह भी पढ़ेंः बिहार में फिर से NDA सरकार का फार्मूला तयः JDU और BJP लड़ेंगे 101-101 सीटों पर चुनाव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?