सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महिला का गला कटा हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या पैतृक संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद का नतीजा थी.
New Delhi: दिल्ली के रणहौला इलाके में दो बहनों ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में भाई का पक्ष लिया था. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सबसे छोटी को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. बड़ी बेटी (46) दिसंबर 2023 में अपनी मां की नृशंस हत्या के सिलसिले में लगभग एक साल से फरार थी.
बहू ने देखा सास का खून से लथपथ शव
पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने कहा कि 30 दिसंबर, 2023 की तड़के मृतका अपने मवेशियों को चारा खिलाने के लिए अपने खेत पर गई थी. बाद में उसकी बहू ने चारा कक्ष में उसका शव देखा. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बिजली नहीं थी. बहू जब अंधेरे में झाड़ू खोज रही थी, तभी उसने अपनी सास का खून से लथपथ चेहरा देखा. यह देख उसने शोर मचाया. महिला ने अपने पति को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महिला का गला कटा हुआ था.
आरोपी ने बहन के साथ हत्या की साजिश कबूली
शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या पैतृक संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद का नतीजा थी, क्योंकि बेटियां संपत्ति के बंटवारे को लेकर परेशान थीं. डीसीपी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद सबसे छोटी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. महीनों तक उनका पता नहीं चल सका. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी बहन के साथ हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तनाव में थी और अपनी मां से नाराज थी, क्योंकि उसने भाई का पक्ष लिया था. मां ने उसे पारिवारिक संपत्ति में हिस्सा देने से इनकार कर दिया था.
भाई ने बहन के प्लाट पर कर लिया था कब्जा
उसने कहा कि उसके पिता ने पहले छोटी बहन को 600 वर्ग गज का प्लॉट दिया था, जिस पर भाई ने कब्जा कर लिया, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया. वारदात की सुबह दोनों बहनों ने एक कैब बुक की. रणहौला की यात्रा की और रसोई के चाकू से हत्या को अंजाम दिया. आरोपी को उसके संभावित ठिकाने के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद नजफगढ़ के नंदा एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी कई सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी और पहचान से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर घूम रही थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य, सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए कदम
