Salman Khan’s New Cricket Team: देखने वाली बात ये होगी कि सलमान खान की ये नई क्रिकेट टीम इस लीग में क्या धमाल मचाती है और दबंग स्टाइल में ट्रॉफी पर कब्जा कर पाती है या नहीं.
Salman Khan’s New Cricket Team: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अब बड़े परदे से सीधे क्रिकेट की पिच पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं. शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा जैसे सितारों के बाद सलमान ने भी क्रिकेट की दुनिया में एंट्री मार ली है. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना नया मालिक बना लिया है.
क्या है ISPL और सलमान की नई पारी?
ISPL एक टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है, जो शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट का नया रोमांच लेकर आई है. यहां सितारे मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक चमकते हैं. सलमान खान की नई दिल्ली टीम अब इस लीग में अपना दम दिखाने को तैयार है.
कौन-कौन हैं ISPL में स्टार टीम ओनर?

ISPL में सलमान खान अकेले फिल्मी सितारे नहीं हैं. इस लीग में कई बड़े नाम अपनी-अपनी टीमों के मालिक हैं. नई दिल्ली टीम तो अभी सलमान खान ने ही खरीदी है. इसके अलावा माझी मुंबई को अमिताभ बच्चन ने, टाइगर्स ऑफ कोलकाता- सैफ अली खान और करीना कपूर खान, श्रीनगर के वीर- अक्षय कुमार, चेन्नई सिंगम्स- सुरिया, बैंगलोर स्ट्राइकर्स- ऋतिक रोशन और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के मालिक राम चरण है.
लीग की बढ़ती धाक
हाल ही में खत्म हुए ISPL के दूसरे सीजन में अमिताभ बच्चन की माझी मुंबई टीम ने खिताब अपने नाम किया. फाइनल में उन्होंने अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर को हराया. दिलचस्प बात ये है कि इस लीग की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. दर्शकों की संख्या में 47% का इजाफा दर्ज हुआ है और अब जल्द ही अहमदाबाद की नई टीम के ऐलान की उम्मीद है, जिसके मालिक भी कोई बड़ा सेलिब्रिटी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की नई T20 लीग से हिलेगा क्रिकेट जगत! भारत-इंग्लैंड ने दिखाई नाराजगी; जानें पूरी वजह