Home शिक्षाCareer Central Bank of India में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, फॉरेन एक्सचेंज और मार्केटिंग ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

Central Bank of India में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, फॉरेन एक्सचेंज और मार्केटिंग ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

by Neha Singh
0 comment
Central Bank of India Recruitment (1)

Central Bank of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की औपचारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां पढें हर डिटेल.

20 January, 2026

बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फॉरेन एक्सचेंज और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की औपचारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक आप आज 20 जनवरी, 2026 से लेकर 3 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. चलिए जानते हैं कितने पदों पर भर्ती की जा रही है और इसके लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है.

क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के 350 पदों के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं. दोनों पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग हैं.

फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर: किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हैं. हालांकि, संबंधित स्ट्रीम में CFA/CA या MBA जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट को प्रिफरेंस दी जाएगी.

मार्केटिंग ऑफिसर: MBA, बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम, या मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले कैंडिडेट मार्केटिंग ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आयु सीमा

फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए आपकी आयु 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए आपकी आयु 22 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी गई है और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सभी कैंडिडेट को 850 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी और एससी/एसटी/दिव्यांग/ को 175 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

ऐसा होगा सिलेक्शन

सभी कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 सवाल होंगे और 100 मार्क्स होंगे. एग्जाम का टाइम 2 घंटे का है. लिखित परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स अनरिजर्व्ड/EWS कैटेगरी के लिए 50% और SC/ST/OBC/PwBD (दिव्यांगजन) के लिए 45% होंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा. लिखित परीक्षा फरवरी/मार्च 2026 में ऑनलाइन होगी और इंटरव्यू मार्च/अप्रैल 2026 में होगा.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में वेटरनरी सर्जन के लिए 162 पदों पर भर्ती शुरू, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें अप्लाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?