Home Top News कराची अग्निकांड: मृतकों की संख्या हुई 28, अब तक 80 लापता, अपनों की आस में मलबे के पास डटे लोग

कराची अग्निकांड: मृतकों की संख्या हुई 28, अब तक 80 लापता, अपनों की आस में मलबे के पास डटे लोग

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
कराची अग्निकांड: मरने वालों की संख्या हुई 28, अब तक 80 लापता, अपनों की आस में मलबे के पास डटे परिजन

पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जब कि 80 लापता हैं.

Karachi shopping plaza fire: पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जब कि 80 लापता हैं. मंगलवार को भी बचाव अभियान जारी रहा और पुरानी इमारत के मलबे में से लोगों को खोजने का प्रयास किया गया. पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने मंगलवार को बताया कि अब तक 28 शव जिन्ना और सिविल अस्पतालों में लाए गए हैं, जबकि 20 अन्य का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात आग लगने के बाद से 28 शव अस्पतालों में लाए गए हैं. पुलिस सर्जन सैयद ने बताया कि अब तक 18 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं.

34 घंटे बाद आग पर पाया काबू

कराची में थोक और खुदरा बाजार के रूप में विख्यात गुल शॉपिंग प्लाजा की एक दुकान में शनिवार रात आग लगी और देखते ही देखते तेजी से पूरी इमारत में फैल गई. रेस्क्यू 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) आबिद जलाल ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 34 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. आग से इमारत के कई हिस्से ढह गए. उन्होंने कहा कि हमें आग में लापता लगभग 80 लोगों की सूची दी गई है. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ लोग शनिवार से अस्पतालों में भेजे गए मृतकों की सूची में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इमारत की खराब हालत के कारण बचाव अभियान धीमी गति से चल रहा है. सभी मंजिलों पर लगभग 1200 दुकानें थीं.

जिन्ना रोड यातायात के लिए बंद

लापता लोगों के रिश्तेदार और परिवार के लोग इमारत स्थल को छोड़ने से इनकार कर रहे हैं और बेसब्री से खबर का इंतजार कर रहे हैं, जबकि अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर एमए जिन्ना रोड को सभी यातायात के लिए बंद कर दिया है. व्यापारियों ने आग में जान गंवाने वालों की याद में सोमवार को एक दिन का शोक मनाया. गुल प्लाजा दुकान मालिक संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी तनवीर पाशा ने अनुमान लगाया कि आग से कम से कम 3 अरब पाकिस्तानी करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़ा बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस सर्जन सैयद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः घर में पांच शव…सिर पर गोलियों के निशान…परिवार सहित भूमि सर्वेक्षक की हत्या से दहला पूरा जिला

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?