ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास BA, LLB, BJMC, Bachelor of Hotel Management, BFA और BBA के अलावा भी कई कोर्सेस को करने का ऑप्शन मौजूद रहता है.
Career: अगर आपने भी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से स्कूल पास किया है और अब परेशान हैं कि आगे किस कोर्स को करें तो घबराएं नहीं. यहां हम आपको कई ऐसे कोर्स बताएंगे जो आपके सिक्योर फ्यूचर के लिए बेहद जरूरी हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि अगर आप ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट हैं तो आपके पास करियर के ज्यादा ऑपशन्स मौजूद नहीं है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट के पास भी बाकी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स जितने ही करियर ऑपशन्स मौजूद हैं. तो चलिए आपको कोर्सेस से इन्ट्रोड्यूस कराते हैं.
किन कोर्सेस को सेलेक्ट करने का है ऑप्शन?
स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद स्टूडेंट्स BA, LLB, BJMC, Bachelor of Hotel Management, BFA और BBA समेत कई अन्य कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास जर्नलिज्म और सोशल वर्क जैसे ऑपशन्स भी मौजूद हैं.
बैचलर ऑफ आर्ट्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स में इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशल साइंस, साइकॉलजी, इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं. फ्यूचर में ये सब्जेक्ट काफी मददगार साबित होते हैं.
बैचलर ऑफ लॉ
इस कोर्स को करने के बाद आप लॉयर, जज, या अन्य कानूनी प्रोफेशनल्स के लिए तैयार होते हैं.
BJMC
इस कोर्स को करने के बाद पत्रकारिता, जनसंपर्क, विज्ञापन, फिल्म मेकिंग या मीडिया फील्ड से जुड़े बाकी एरिया में काम कर सकते हैं.
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
इस कोर्स के बाद आप Painting, sculpture, डांसिंग, ड्रामा और डिजाइन सीखते हैं.
Bachelor of Hotel Management
अगर होटल या टूरिज्म इंडस्ट्री में आप करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है.
इन कोर्सेस में भी आप हाथ आजमा सकते हैं-
टीचिंग- बतौर ह्यूमैनिटीज स्टूडेंट आप इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स के टीचर बन सकते हैं.
राइटर- विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मस के लिए आप राइटर, ब्लॉगर और कंटेंट राइटर बन सकते हैं.
सोशल वर्कर- अगर आप सोशल मुद्दों से प्रभावित होते हैं और यहीं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये फील्ड आपके लिए सही साबित हो सकता है. यहां आपको विभिन्न NGO के साथ काम करने का भी मौका मिलता है.
सिविल सर्वेन्ट- UPSC जैसे बेहद कठिन परीक्षाओं को क्रैक करके आप सिविल सर्वेन्ट बन सकते हैं. कॉम्पीटिशन के दौर में हर ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट का सपना होता है यूपीएससी क्रैक करना. देशभर में कई यूपीएससी कोचिंग इंस्टिट्यूट मौजूद हैं जो आपको गाइड करते हैं. यूपीएससी का क्रेज भी हर गुजरते दिन के साथ स्टूडेंट्स में बढ़ता जा रहा है लेकिन इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको थ्रोट कट कॉम्पीटिशन से पार होना होगा.
ये भी पढ़ें- B.Tech: कंप्यूटर साइंस या IT… किसमें हैं ज्यादा जॉब के ऑफर और कौनसी कंपनियां करती हैं हायर? काम की है खबर
