IPL 2025 Trophy RCB Win: खिलाड़ियों बेंगलुरु पहुंचे तो फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बस पर चढ़ गए. इसी बीच भीड़ बेकाबू हो गई और दो लोगों की मौत हो गई.
IPL 2025 Trophy RCB Win: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया. IPL के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है. इसी बीच बेंगलुरु में खिलाड़ियां का जोरदार स्वागत किया और इस दौरान विराट कोहली से लेकर तमाम खिलाड़ियों का स्वागत करने वालों लोगों में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार भी शामिल थे. इसी कड़ी में प्लेयर्स की एक झलक देखने के लिए फैंस की भारी संख्या चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दिखी और उस दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो जमीन पर समुद्र लहर रहा हो.
भगदड़ में दो लोगों की हुई मौत
हालांकि, भारी भीड़ इकट्ठा होने के बीच प्रशासन ने विक्ट्री परेड निकालने की इजाजत नहीं दी. बावजूद इसके फैंस की भारी संख्या अपने खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गए. इसी बीच भगदड़ की खबर भी सामने आई है और 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई घायल होने की बात कही जा रही है. मामला यह है कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और राज्यपाल की मौजूदगी में खिलाड़ियों का सम्मान किया है और इस दौरान भारी संख्या में फैंस का जमावड़ा लग गया जिसके बाद व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस को हल्का लाठी बल का भी प्रयोग करना पड़ा. बता दें कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आईपीएल 2025 में उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया था.
यह भी पढ़ें- फाइनल में जीत के बाद होने वाली RCB की विक्टरी परेड को किया गया कैंसिल, जानिए क्या है वजह?
घायलों को इमरजेंसी सेवा में भर्ती कराया
जब खिलाड़ियों बेंगलुरु पहुंचे तो फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बस पर चढ़ गए और वहां पर एक बच्चा भी बेहोश हो गया. हालांकि, उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया. वहीं, भीड़ के बेकाबू होने की वजह से 2 लोगों की मौत भी हो गई और बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इसके अलावा जो फैंस घायल हुए हैं उनको स्टेडियम की इमरजेंसी सेवा में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद भीड़ नियंत्रण करने में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल के लिए पुलिस इस मामले में की जांच कर रही है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सावधान रहने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें- ‘मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ…’ IPL ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली हुए इमोशनल; डिविलियर्स का किया जिक्र
