Disabled Children Pension: पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐलान किया कि सरकारी मदद पाने वाले कॉलेजों के कर्मचारियों के बच्चों को जीवनभर पेंशन मिलेगी.
16 December, 2025
Disabled Children Pension: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी बंगाल सरकार ने सरकारी मदद पाने वाले कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे कॉलेज स्टाफ के दिव्यांग बच्चे लाइफटाइम बेनिफिट्स के हकदार बन जाएंगे. अब उन्हें जीवनभर राज्य सरकार से पेंशन मिलेगी.

जीवनभर मिलेगा पेंशन
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जो बेटे और बेटियां दिव्यांग हैं और 25 साल की उम्र के बाद भी फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं, वे अपने माता-पिता की पेंशन के हकदार होंगे. एक अधिकारी ने बताया कि, “पहले, अगर कर्मचारी की मौत हो जाती थी, तो पति या पत्नी को फैमिली पेंशन मिलती थी. पिछले साल, सरकार ने फैमिली पेंशन को बढ़ाकर 25 साल तक की अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा बेटियों को भी शामिल किया था. अब राज्य ने इसका दायरा और बढ़ा दिया है. अब कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों को जीवनभर पेंशन मिलेगा.”
कर्मचारियों ने बताया लैंडमार्क
अधिकारियों ने बताया कि पेंशन की रकम सैलरी और सर्विस की अवधि पर निर्भर करती है. पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक सर्विस करनी होगी. कॉलेज के कर्मचारियों ने इस फैसले को “लैंडमार्क” बताया. इसी तरह यह योजना सरकारी कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों पर भी लागू होती है. उन्हें माता-पिता की मृत्यु के बाद पेंशन मिल सकती है, अगर वे खुद कमाने में असमर्थ हैं. राज्य सरकार की यह योजना उन तमाम दिव्यांग बच्चों की मुश्किलों को आसान करने का काम करेगी, जिन्हें अपने शरीर के कारण दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी! दिल्ली सरकार ने लागू किया फीस रेगुलेशन एक्ट
