Free AI Courses: आने वाले समय में हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड बढ़ेगी, इसलिए सरकार ने आपके लिए पांच फ्री एआई कोर्स लॉन्च किए हैं.
4 November, 2025
Free AI Courses: आज की डिजिटल दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. एआई आपको आपकी जरूरत के हिसाब से काम करके देता है और आपके काम आसान बना देता है. स्कूल हो या ऑफिस, हर जगह एआई के इस्तेमाल से चीजें आसान हो गई हैं. आने वाले समय में हर क्षेत्र में इसकी डिमांड बढ़ेगी. अगर आपको एआई के बारे में अच्छी जानकारी होगी तो आप अपने कौशल से अच्छी नौकरियों को हासिल कर पाएंगे. एआई की बढ़ती जूरूरत को देखते हुए सरकार ने युवाओं के लिए एआई से जुड़े पांच कोर्स फ्री में उपलब्ध करवाए हैं. इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं हैं.
SWAYAM पोर्टल पर मिलेंगे AI कोर्स
इन कोर्सेज को पढ़ने के लिए आपको शिक्षा मंत्रालय के स्वंय पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस पोर्टल पर आपको AI/ML, AI क्रिकेट एनालिटिक्स, एआई फॉर टीचर्स, एआई इन फिजिक्स- केमिस्ट्री और एआई अकाउंटिंग जैसे कोर्स शामिल किए गए हैं. ये कोर्स सीखकर आप अपने कौशल को और बढ़ा सकते हैं. हर कोर्स रिसर्च और केस स्टडीज के साथ आसानी से समझाने के लिए डिजाइन किया गया है.
AI/ML (Using Python)
यह कोर्स प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में पायथन के साथ एआई और मशीन लर्निंग की जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें डेटा विजुअलाइजेशन तकनीक, लीनियर एल्जेब्रा, स्टैटिस्टिक्स और ऑप्टिमाइजेशन शामिल हैं. इसमें आप पायथन-आधारित डेटा विज्ञान समाधानों को डिजाइन और मूल्यांकन करने के बारे में पढ़ेंगे.
AI क्रिकेट एनालिटिक्स
खेल विश्लेषण पर केंद्रित, यह कोर्स आपको यह समझने में मदद करता है कि क्रिकेट में डेटा साइंस का उपयोग कैसे किया जाता है. आप इसमें डेटा इकट्ठी करना, तैयारी करना, स्ट्राइक रेट और BASRA इंडेक्स जैसे प्रदर्शन मीट्रिक और पायथन का उपयोग करके मुश्किल क्रिकेट डेटा के विज़ुअलाइज़ेशन के बारे में जानेंगे.
एआई फॉर टीचर्स
यह कोर्स विशेष रूप से शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है. यह बताता है कि शिक्षण विधियों, छात्र मूल्यांकन और सहभागिता को बेहतर बनाने के लिए AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का उपयोग कैसे किया जा सकता है. शिक्षक सीखेंगे कि अपनी शिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने, कक्षा के काम को आसान और अधिक प्रभावी बनाने के लिए AI उपकरणों का उपयोग कैसे करें.
एआई इन फिजिक्स- केमिस्ट्री
यह पाठ्यक्रम भौतिकी (फिजिक्स) को एआई तकनीकों से जोड़ता है. यह मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क के बारे में जानकारी देता है, जिससे छात्रों को एआई-आधारित उपकरणों और सिमुलेशन का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है.
यह पाठ्यक्रम स्नातक स्तर के विज्ञान के छात्रों के लिए बनाया गया है. इसमें सिखाया जाएगा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग रासायनिक प्रतिक्रियाओं के मॉडल बनाने और नई दवाओं को बनाने में कैसे किया जाता है. छात्र वास्तविक डेटा पर काम करेंगे और पायथन प्रोग्रामिंग की मदद से रसायन विज्ञान से जुड़ी समस्याओं को हल करना सीखेंगे.
एआई अकाउंटिंग
एआई अकाउंटिंग पाठ्यक्रम में बताया जाएगा कि वित्त और लेखांकन के कामों में एआई कैसे मदद करता है, जैसे स्वचालित प्रक्रिया, धोखाधड़ी की पहचान, वित्तीय पूर्वानुमान और डेटा के आधार पर सही फैसले लेना. ये सभी पाठ्यक्रम SWAYAM पोर्टल पर मुफ्त में उपलब्ध हैं. इन्हें पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. यह पहल का उद्देश्य एआई की शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना और हर क्षेत्र में डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें-ये हैं दिल्ली के 5 सबसे महंगे स्कूल, इनमें पढ़ते हैं करोड़पतियों के बच्चे, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
