Home Top News यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन में पढ़ने का सपना होगा साकार, सिर्फ गुरुग्राम तक पहुंचना है, पढ़ें खबर

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन में पढ़ने का सपना होगा साकार, सिर्फ गुरुग्राम तक पहुंचना है, पढ़ें खबर

by Vikas Kumar
0 comment
University of Southampton campus in Gurugram

गुरुग्राम में साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी प्रेमेसिस का उद्घाटन हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया.

University of Southampton campus in Gurugram: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को गुरुग्राम में साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी प्रेमेसिस का उद्घाटन किया. इस संबंध में एक बयान भी जारी किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन के बाद, दोनों नेताओं ने प्रेमेसिस का दौरा भी किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति और “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के सिद्धांत के तहत गुरुग्राम में साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी प्रेमेसिस की स्थापना से भारत में हाई एजुकेशन के लेवल को बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि हरियाणा अपने उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के कारण फॉरेन इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में से एक, साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी ने अब गुरुग्राम में कदम रख दिया है.

बताया स्वर्णिम अध्याय

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह दिन भारत के शिक्षा परिदृश्य में एक स्वर्णिम अध्याय है. उन्होंने इसे न केवल एक नए प्रेमेसिस का उद्घाटन बताया, बल्कि इसे भारत के युवाओं के सपनों और 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत, यूजीसी ने पहली बार भारत में एक पूर्ण विकसित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रेमेसिस को मंजूरी दी है. सैनी ने इसे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के विजन का प्रत्यक्ष परिणाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने आगे कहा कि गुरुग्राम परिसर हरियाणा को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हरियाणा को एक ऐसा कौशल केंद्र बनाना है जहां हमारे युवा न केवल नौकरी चाहने वाले बनें, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें.”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने कहा, “2014 में, केवल 11 भारतीय विश्वविद्यालय क्यूएस रैंकिंग में शामिल थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 54 हो गई है.” उन्होंने इसे भारतीय शिक्षा प्रणाली में बढ़ती गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक विश्वास का संकेत बताया. भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने कहा कि हरियाणा में इंग्लैंड के प्रतिष्ठित साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के पूर्ण परिसर का शुभारंभ आधुनिक भारत और आधुनिक ब्रिटेन के बीच मजबूत होती शिक्षा साझेदारी को दर्शाता है. वर्तमान में, गुरुग्राम परिसर में चार स्नातक और दो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इनमें बी.एससी. बिजनेस मैनेजमेंट, बी.एससी. अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बी.एससी. कंप्यूटर साइंस, बी.एससी. इकोनॉमिक्स, एम.एससी. फाइनेंस और एम.एससी. इंटरनेशनल मैनेजमेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- इस राज्य के स्कूलों में हर दिन किया जाएगा गीता के श्लोकों का पाठ, जारी हुआ आदेश, जानें बड़ी बातें

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00