INDI Alliance Menifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में हर घर सरकारी नौकरी देने के साथ कई बड़े वादे किए गए हैं.
28 October, 2025
INDI Alliance Menifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है. महागठबंधन के इस घोषणा पत्र का नाम सीएम फेस तेजस्वी यादव के नाम पर ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ रखा है. इस घोषणा पत्र में महागठबंधन ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं. इस प्रण पत्र में हर घर सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया गया है. बता दें यह घोषणा पत्र कांग्रेस और राजद समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा मिलकर जारी किया गया है.
तेजस्वी ने किए 25 बड़े वादे
महागठबंधन ने तेजस्वी प्रण पत्र में जनता से 25 बड़े वादे किए हैं. इसमें बीस दिन के भीतर हर परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए अधिनियम लाने वादा किया, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा, माई-बहिन योजना लागू करने का वादा, हर महीने जीविका दीदियों को 2000 रुपए देने का वादा, संविदा कर्मियों और आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी करने का वादा, पुरानी पेंशन योजना लागू करने का और हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 25 लाख का बीमा उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. इसके अलावा भी कई वादे किए गए हैं, जो मेनिफिस्टों में पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, NDA नहीं करता थोड़ी सी भी परवाह : तेजस्वी यादव
इंडिया अलायंस के इस मैनिफेस्टो में आप किस मुद्दे पर वोट करके तेजस्वी यादव जी की सरकार बनाने जा रहे हैं। pic.twitter.com/vCxL3DQKKx
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) October 28, 2025
NDA के सीएम फेस पर सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा, “…भाजपा के लोगों ने, भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है… भाजपा के लोग उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं…केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही पुष्टि कर दी कि अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे… INDIA गठबंधन ने मुझे मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, लेकिन आज तक NDA की ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या घोषणा नहीं हुई है कि NDA की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.’
महागठबंधन में किसको कितनी सीटें मिली
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के तीन दल (सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम), मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और आईपी गुप्ता का दल शामिल हैं. राजद 143, कांग्रेस 62, वीआईपी 15, सीपीआई-माले 20, सीपीएम-6, सीपीआई-4 और आईपी गुप्ता की पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आपको बता दें महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव को घोषित किया गया है। वहीं डिप्टी सीएम का चेहरा वीआईपी चीफ मुकेश सहनी हैं.
यह भी पढ़ें- वाह! सिर्फ बिहार ही नहीं, इस राज्य के भी वोटर निकले प्रशांत किशोर, चुनाव से पहले बड़ा खुलासा
