Home Entertainment क्या आप जानते हैं उस एक्टर की कहानी, जिसे हीरो बन नहीं मिली पहचान पर विलेन बनकर करा बॉक्स ऑफिस पर राज!

क्या आप जानते हैं उस एक्टर की कहानी, जिसे हीरो बन नहीं मिली पहचान पर विलेन बनकर करा बॉक्स ऑफिस पर राज!

by Jiya Kaushik
0 comment

Actor Who Gained Fame after becoming Villain: इस एक्टर की कहानी बताती है कि सफलता पाने के लिए अपना करियर नहीं, कभी-कभी अपनी पहचान और किरदार बदलना जरूरी होता है.

Actor Who Gained Fame after becoming Villain: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सफलता का रास्ता हमेशा आसान नहीं होता. ऐसा ही हुआ एक स्टार किड के साथ, जो हीरो बनकर बड़े पर्दे पर आया लेकिन खास छाप नहीं छोड़ पाया. असली स्टारडम उसे तब मिला जब उसने विलेन का किरदार निभाया.

हीरो बनकर शुरू हुआ करियर

हम बात कर रहें बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के बारे में.अर्जुन कपूर ने अपने करियर कि शुरूआत 2012 में आई इश्कजादे से करी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अर्जुन की एक्टिंग को भी सराहा गया. लेकिन इसके बाद आईं ओरंगजेब और गुंडे जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं और अर्जुन का हीरो बनकर जादू फीका पड़ता गया.

फ्लॉप फिल्मों की लंबी लिस्ट

टू स्टेट्स जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद अर्जुन कपूर की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं. इनमें फाइंडिंग फैनी, तेवर, मुबारकां, नमस्ते इंग्लैंड, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड, पानीपत, संदीप और पिंकी फरार, हाफ गर्लफ्रेंड, की एंड का, कुत्ते, एक विलेन रिटर्न्स और लेडी किलर शामिल हैं. खासतौर पर लेडी किलर को दर्शकों ने हिंदी सिनेमा की सबसे कमजोर फिल्मों में गिना.

विलेन बनकर मिली असली पहचान

कई असफलताओं के बाद अर्जुन कपूर ने करियर में नया मोड़ लिया. उन्होंने अजय देवगन की सिंघम अगेन में खूंखार विलेन की भूमिका निभाई. इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली और अर्जुन को विलेन के रूप में असली स्टारडम मिला.

आखिरी फिल्म में फिका दिखा किरदार

अर्जुन कपूर आखिरी बार मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आए. भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ आई इस फिल्म ने भारत में 9.38 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 12.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और यह भी बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई.

यह भी पढ़ें: Berlin Season 2 में होगी प्रोफेसर की धमाकेदार वापसी, Alvaro Morte की फोटो देख फैंस हुए दीवाने

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00