Home मनोरंजन Dhurandhar की आंधी में टली Ikkis, अब नए साल में गूंजेगा ‘भारत माता की जय’ का नारा

Dhurandhar की आंधी में टली Ikkis, अब नए साल में गूंजेगा ‘भारत माता की जय’ का नारा

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar की धूम के बीच टल गई Ikkis, अब नए साल में सिनेमाघरों में गूंजेगा 'भारत माता की जय' का नारा

Ikkis Postponed:अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ अब 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी. दरअसल, ‘धुरंधर’ की आंधी के डर से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है.

17 December, 2025

Ikkis Postponed: बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्मों की जबरदस्त भीड़ के बीच अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि, अब धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इस दिन रिलीज़ नहीं होगी. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- ‘भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी. कुछ हीरो बहुत कम उम्र में अमर हो जाते हैं. सिनेमाघरों में इसका एक्सपीरियंस लीजिए. ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.’

क्यों टली रिलीज़

मेकर्स ने ये फैसला फिल्म को बेहतर स्पेस और ऑडियन्स का पूरा ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए लिया है. दरअसल क्रिसमस वीक 2025 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बहुत भीड़भाड़ वाला माना जा रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इसके शो और कमाई, दोनों ही कम होने का नाम नहीं ले रहे. वहीं, हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी 19 दिसंबर, 2025 को भारत में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 25 दिसंबर को ‘इक्कीस’ को रिलीज करना रिस्की हो सकता है. वैसे भी, इतनी बड़ी फिल्मों के सामने ‘इक्कीस’ को स्क्रीन्स और प्राइम शोज़ मिलना मुश्किल हो जाता.

यह भी पढ़ेंः OTT पर इस हफ्ते का महा धमाका! Thamma से Ek Deewane Ki Deewaniyat तक, जानें कहां और क्या देखें

जनवरी का फायदा

अब जब ‘इक्कीस’ की रिलीज़ को 1 जनवरी, 2026 पर शिफ्ट किया गया है, तो इसे एक सोलो रिलीज विंडो मिल जाएगी. इससे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में बेहतर शो टाइमिंग, ज्यादा स्क्रीन और मजबूत ओपनिंग का रास्ता साफ होगा. मेकर्स को उम्मीद है कि नए साल की छुट्टियों का फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा और वर्ड ऑफ माउथ के जरिए इसकी रफ्तार भी तेज होगी.

dhurandhar
dhurandhar

पुराना फॉर्मूला

वैसे, ये पहली बार नहीं है जब प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने रिलीज डेट बदलकर बड़ा फायदा उठाया हो. साल 2017 में ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज को ‘बाहुबली 2’ से क्लैश होने से बचाने के लिए शिफ्ट किया गया था. ऐसा करने से इरफान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसी तरह साल 2024 में ‘छावा’ को ‘पुष्पा 2’ से बचाकर 2025 में रिलीज किया गया, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा गया.

ट्रेलर रिलीज़

‘इक्कीस’ को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ाने के लिए ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर 19 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. ये ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जिससे ऑडियन्स को फिल्म की कहानी का अंदाजा लग सके. खैर, दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की ‘इक्कीस’ को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. ये श्रीराम के करियर की पहली वॉर फिल्म है. ‘इक्कीस’ इसलिए भी खास है क्योंकि ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. साथ ही अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा के लिए ये एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Oscars की दौड़ में Homebound! ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म को खास कैटेगरी में मिली जगह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?