Home मनोरंजन कल 2 अक्टूबर है, याद है ना! गांधी जयंती पर खुलेगा सस्पेंस, 2026 में रिलीज होगी Ajay Devgn की Drishyam 3

कल 2 अक्टूबर है, याद है ना! गांधी जयंती पर खुलेगा सस्पेंस, 2026 में रिलीज होगी Ajay Devgn की Drishyam 3

by Preeti Pal
0 comment
कल 2 अक्टूबर है, याद है ना! गांधी जयंती पर खुलेगा सस्पेंस, 2026 में रिलीज होगी Ajay Devgn की Drishyam 3

 Drishyam 3: अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम 3’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है. आप भी जानें फिल्म की रिलीज़ डेट और कहानी के बारे में.

23 December, 2025

 Drishyam 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और एंटरटेनिंग थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी में से एक दृश्यम एक बार फिर ऑडियन्स को चौंकाने के लिए तैयार है. दरअसल, हाल ही में अजय देवगन ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यानी गांधी जयंती और विजय सालगांवकर की सबसे फेमस डेट एक बार फिर साथ आने वाली है.

विजय सालगांवकर की वापसी

अजय देवगन एक बार फिर अपने आइकॉनिक रोल विजय सालगांवकर में नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और बाकी पुरानी स्टारकास्ट भी लौट रही है. मेकर्स के मुताबिक, इस बार कहानी और ज्यादा डीप, इमोशनल और सस्पेंस से भरपूर होगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल कई लोकेशन्स पर चल रही है और टीम इसे अब तक की सबसे दमदार दृश्यम फिल्म बनाने में जुटी है. फिल्म को स्टार स्टूडियोज़18 के बैनर तले बनाजा जा रहा है और पैनोरमा स्टूडियोज़ इसे प्रोड्यूस कर रहा है. डायरेक्टर की कमान एक बार फिर अभिषेक पाठक के हाथों में है, जिन्होंने दृश्यम 2 बनाई थी.

drishyam 3

यह भी पढ़ेंःथका देगा 3 घंटे 17 मिनट का लंबा सफर, देखने जा रहे हैं Avatar Fire and Ash तो पढ़ लें ये खबर

2 अक्टूबर से रिश्ता

अगर आपने दृश्यम देखी है, तो कल 2 अक्टूबर है डायलॉग कभी भूल नहीं सकते. 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में 2 अक्टूबर सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि पूरी कहानी की रीढ़ बन जाती है. विजय सालगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए जो झूठी कहानी रचता है, उसकी नींव इसी दिन पर टिकी होती है. फिल्म में विजय अपनी पत्नी नंदिनी और दोनों बेटियों के साथ 2 अक्टूबर को पणजी जाने की कहानी गढ़ता है. सत्संग, पाव भाजी, बस टिकट, फिल्म टिकट और होटल का बिल, हर छोटी-बड़ी डिटेल इतनी मजबूती से बुनी जाती है कि पुलिस भी उलझ जाती है. परिवार का हर सदस्य उस झूठी टाइमलाइन को रट लेता है, जिससे सच कभी सामने न आए.

पॉप कल्चर मोमेंट

हर साल 2 अक्टूबर आते ही सोशल मीडिया पर दृश्यम के मीम्स की बाढ़ आ जाती है. “आज क्या हुआ था, याद है ना?” जैसे सवाल ट्रेंड करने लगते हैं. यह फिल्म सिर्फ एक थ्रिलर नहीं रही, बल्कि भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है. 10 साल बाद भी लोग 2 अक्टूबर को उसी सस्पेंस के साथ याद करते हैं. अब जब दृश्यम 3 उसी खास तारीख पर रिलीज होने जा रही है, तो फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. क्या विजय सालगांवकर एक बार फिर कानून को चकमा देगा? क्या उसका दिमाग इस बार भी परिवार को बचा पाएगा? इन सवालों के जवाब 2 अक्टूबर, 2026 को मिल ही जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः खून, खामोशी और खौफ! Raat Akeli Hai: The Bansal Murders से Nawazuddin की दमदार वापसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?