Akshay Kumar Blockbuster Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की चार फिल्मों ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में खास पहचान बनाई है. ‘खिलाड़ी’, ‘खाकी’, ‘ओएमजी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों के तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रीमेक बनाए गए.
जहां आज बॉलीवुड साउथ की फिल्मों पर निर्भर होता दिख रहा है, वहीं अक्षय कुमार की कुछ कहानियों ने पहले ही दक्षिण सिनेमा को अपनी ओर आकर्षित किया था. ‘ओएमजी’ जैसी फिल्मों ने यह साबित किया कि एक मजबूत स्क्रिप्ट और संवेदनशील विषयवस्तु किसी भी भाषा में दर्शकों का दिल जीत सकती है. खास बात ये रही कि इनमें से एक फिल्म पर दो बार रीमेक बने और दोनों ही संस्करणों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए.
Read More: पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया सशक्त जवाब, तनाव बढ़ा
‘खिलाड़ी’ की शुरुआत, रीमेक में नहीं मिला वैसा जादू

1992 में रिलीज हुई ‘खिलाड़ी’ ने अक्षय कुमार को एक नया स्टार बना दिया. अब्बास-मस्तान की इस थ्रिलर फिल्म को दक्षिण में पहली बार 1995 में कन्नड़ भाषा में ‘अता हुडुगता’ के नाम से बनाया गया. हालांकि, राघवेंद्र राजकुमार और प्रेमा की जोड़ी दर्शकों को खींचने में नाकाम रही और फिल्म फ्लॉप हो गई.
‘खाकी’ का तेलुगू अवतार, बदला नाम लेकिन जज़्बा बरकरार

2004 की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खाकी’ को दर्शकों ने पसंद किया था. इस फिल्म को 2009 में तेलुगू में ‘सत्यमेव जयते’ के नाम से रीमेक किया गया. राजशेखर और नीतू चंद्रा की जोड़ी वाली यह फिल्म एक औसत प्रदर्शन के बावजूद दर्शकों के बीच चर्चा में रही.
‘ओएमजी’ की दो रीमेक, दोनों बार मिला अपार प्यार

2012 में रिलीज हुई ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सोच थी, जिसे दक्षिण के निर्माताओं ने दो बार रीक्रिएट किया. 2015 में तेलुगू में बनी ‘गोपाला गोपाला’ जिसमें पवन कल्याण और वेंकटेश नजर आए, सुपरहिट साबित हुई. वहीं, 2016 में किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव के साथ ‘मुकुंद मुरारी’ के रूप में कन्नड़ वर्जन भी बना और उसने भी सफलता का स्वाद चखा.
‘स्पेशल 26’ का तमिल सफर रहा फीका

2013 की सराहनीय लेकिन सीमित व्यावसायिक सफलता वाली फिल्म ‘स्पेशल 26’ को 2018 में तमिल में ‘थाना सर्नधा कूट्टम’ के नाम से रीमेक किया गया. सूर्या और कीर्ति सुरेश की मौजूदगी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई और उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
यह भी पढ़ें: अगर ना देता सिंधु हिंदुस्तान, तो तबाह ही था पाकिस्तान! जानिए वो 10 अनसुने फैक्ट्स जो आपको कर देंगे हैरान