Home मनोरंजन Bollywood : अक्षय कुमार को मिला बड़ा TV शो, इस दिन से शुरू करेंगे होस्टिंग

Bollywood : अक्षय कुमार को मिला बड़ा TV शो, इस दिन से शुरू करेंगे होस्टिंग

by Live Times
0 comment
Bollywood : अक्षय कुमार को मिला बड़ा TV शो, इस दिन से शुरू करेंगे होस्टिंग

Akshay Kumar New Show : अक्षय कुमार ने प्रोमो शेयर करते हुए कहा कि वह इतने बड़े और पॉपुलर इंटरनेशनल फॉर्मेट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.

21 December, 2025

Akshay Kumar New Show : बॉलीवुड के बड़े सितारे अक्सर टीवी की दुनिया में भी नजर आते रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान तक, कई स्टार्स ने टीवी शोज होस्ट किए हैं. अब इसी लिस्ट में एक बार फिर अक्षय कुमार का नाम जुड़ने जा रहा है. अक्षय कुमार जल्द ही टीवी पर बतौर होस्ट वापसी करने वाले हैं और इस बार उनके हाथ लगा है एक बेहद बड़ा और मशहूर इंटरनेशनल शो. हाल ही में इस शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसे अक्षय कुमार ने खुद अपने X अकाउंट पर शेयर किया. प्रोमो सामने आते ही फैंस काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए.

दरअसल, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया साल 2026 में एक बड़े टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत दुनिया के सबसे फेमस गेम शोज में से एक ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को भारतीय दर्शकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है. इस शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी अक्षय कुमार संभालेंगे.

क्या है ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ शो ? 

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ (Wheel of Fortune) एक अमेरिकी गेम शो है, जिसे दुनिया भर में जबरदस्त पहचान मिली हुई है. यह शो अमेरिकी टीवी इतिहास के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एंटरटेनमेंट शोज में शामिल है. इतना ही नहीं, इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. यह शो कई एमी अवॉर्ड्स जीत चुका है और अब तक 60 से ज्यादा देशों में इसके अलग-अलग वर्जन बनाए जा चुके हैं. भारत में यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर टेलीकास्ट होगा और साथ ही सोनी लिव पर भी देखा जा सकेगा.

अक्षय कुमार ने जताई खुशी

अक्षय कुमार ने प्रोमो शेयर करते हुए कहा कि वह इतने बड़े और पॉपुलर इंटरनेशनल फॉर्मेट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि यह शो हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाला है. इसकी खास बात यह है कि बच्चे, युवा और बड़े सभी इसे साथ बैठकर देख सकते हैं

करीब 50 साल पुराना है यह शो

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ की शुरुआत पहली बार साल 1975 में हुई थी. यानी यह शो करीब 50 साल पुराना है. इतने सालों बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो को अब तक 8 एमी अवॉर्ड मिल चुके हैं.  शो का फॉर्मेट भी काफी आसान और मजेदार है. इसमें खिलाड़ी एक पहिया घुमाते हैं और शब्दों या वाक्यों से जुड़े सवालों को हल करके इनाम जीतते हैं.

पहले भी टीवी होस्टिंग कर चुके हैं अक्षय कुमार

मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार टीवी शो होस्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पहले, दूसरे और चौथे सीजन को होस्ट कर चुके हैं. चौथा सीजन साल 2011 में आया था. इसके अलावा अक्षय कुमार एक कॉमेडी शो में भी नजर आए थे, हालांकि वह ज्यादा समय तक नहीं चल पाया.  हाल ही में अक्षय कुमार को करण जौहर के साथ शो ‘पिच टू गेट रिच’ में भी देखा गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की होस्टिंग में ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ भारतीय दर्शकों के बीच कितना पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma की पहली गेस्ट बनकर आ रही हैं देसी गर्ल, आज खुलेंगे Priyanka Chopra की शादी के कई राज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?