The Great Indian Kapil Show Season 4: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन की पहली गेस्ट बनकर आ रही हैं.
20 December, 2025
The Great Indian Kapil Show Season 4: नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 4 आज यानी 20 दिसंबर, 2025 से शुरू हो रहा है. इस शो की धमाकेदार ओपनिंग प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ हो रही है. नए किरदार, बड़े सेट और ज्यादा एंटरटेनमेंट के वादे के साथ कपिल शर्मा एक बार फिर ऑडियन्स को हंसाने लौट रहे हैं. इस सीजन में कपिल का नया किरदार ‘राजा’ देखने को मिलेगा. वहीं सुनील ग्रोवर ‘डायमंड राजा’ बनकर लोगों को हंसाएंगे. कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी शो में रंग जमाते हुए दिखेंगे.

धमाकेदार एंट्री
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करेंगी. कपिल और प्रियंका की पुरानी नोकझोंक और मजाकिया केमिस्ट्री शो की ओपनिंग को और मजेदार बना देगी. फिलहाल शो का ट्रेलर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कपिल ने शो के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने को लेकर चुटकी ली और कहा- ‘अब तो सबटाइटल भी आते हैं. कहीं निक पढ़ न लें.’ इस पर प्रियंका ने भी बड़े सलीके से जवाब दिया.

यह भी पढ़ेंः 2025 में इन 5 मेल एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लूटा दिल, Akshay Khanna के अलावा लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
निक को सब पता है
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर कहा- ‘निक को आदत है, उसे पता है कि सब मुझसे फ्लर्ट करते हैं, लेकिन मैं घर तो उसी के पास जाती हूं’. इसके अलावा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी के बारे में भी बात करती दिखेंगी. ट्रेलर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंडियन कल्चर और ट्रेडिशनल से जुड़ी हुई है. अमेरिका में रहते हुए भी वो भारतीय फेस्टिवल और रिवाजों को समझती है.
लव स्टोरी की शुरुआत
प्रियंका चोपड़ा ने ये भी खुलासा किया कि वो निक के म्यूजिक करियर से पहले से वाकिफ थीं. लेकिन एक खास वीडियो देखने के बाद उन्हें लगा कि, अब तो डेट पर जाना पड़ेगा. वहीं, शो का सबसे रोमांटिक पल तब आया जब प्रियंका ने करवा चौथ का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास ने उन्हें सरगी भेजी. इतना ही नहीं, निक प्रियंका को अपने प्राइवेट प्लेन में बादलों के ऊपर ले गए, ताकि वो चांद देखकर व्रत खोल सकें. कुल मिलाकर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 4 का पहला एपिसोड हंसी और प्यारी बातों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः थका देगा 3 घंटे 17 मिनट का लंबा सफर, देखने जा रहे हैं Avatar Fire and Ash तो पढ़ लें ये खबर
