Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले अंबानी परिवार ने कपल की हल्दी सेरेमनी का जश्न मनाया.
09 July, 2024
Anant-Radhika Haldi Ceremony: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह 12 जुलाई को गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ 7 फेरे लेंगे. इस वक्त अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. इसी बीच सोमवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी की रस्म निभाई गई. इस रस्म में अंबानी परिवार समेत उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए.
हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए ये सितारे
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुआ. हल्दी सेरेमनी में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, उदित नारायण, ओरी, राहुल वैद्य और दिशा परमार के नाम शामिल हैं.
वायरल हुई हल्दी की वीडियो
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फोटेज और वीडियोज की झड़ी लगी हुई है. इस फंक्शन से लौटते समय सितारों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई थी जो तस्वीरों और वीडियोज में साफ दिखाई दे रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी मुकेश अंबानी के घर से बाहर निकलते हुए हल्दी में लतपत दिखे.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
