Home Entertainment Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले शोस्टॉपर बने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी, जीता फैन्स का दिल

Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले शोस्टॉपर बने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी, जीता फैन्स का दिल

by Preeti Pal
0 comment
tripti

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म से पहले ही इस फ्रेश जोड़ी ने फैन्स का दिल जीत लिया है.

02 October, 2024

Bhool Bhulaiyaa 3: सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के 3 पार्ट की रिलीज का फैन्स काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म रिलीज से पहले ही ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के लीड एक्टर यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने हाल ही में ‘नमो भारत: वॉक फॉर करेज, वॉक फॉर सर्विस’ के लिए रैंप वॉक किया. दोनों मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​(Manish Malhotra) के लिए शोस्टॉपर बने.

मनीष ने किया पोस्ट

मनीष मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया पर तृप्ति और कार्तिक की एक तस्वीर शेयर की. आपको बता दें कि मुंबई में हुए इस फैशन शो में मनीष मल्होत्रा ​​का ‘एवारा’ कलेक्शन 2024/25 दिखाया गया. तृप्ति और कार्तिक के अलावा सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप और हिना खान ने भी मनीष के लिए रैंप वॉक किया.

‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार

बात करें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बारे में तो यह दीवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फिल्हाल ‘भूल भुलैया 3’ की टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है. वैसे इस बार फिल्म और एंटरटेनिंग होने वाली है क्योंकि तीसरे पार्ट में असली ‘मंजुलिका’ यानी विद्या बालन (Vidya Balan) चुड़ैल बनकर ऑडियंस को डराने वाली हैं. आपको बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने ‘मंजुलिका’ का रोल किया था. उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे. पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस किया. अब कार्तिक इस हॉरर-कॉमेडी की तीसरी किस्त के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन के अलावा राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित और विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी को करीब से जानने के लिए घर बैठे OTT पर देखें यह 5 फिल्में

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00