Home Entertainment अधूरी कहानियां, अनकहे दर्द; कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ये बॉलीवुड सितारे

अधूरी कहानियां, अनकहे दर्द; कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ये बॉलीवुड सितारे

by Jiya Kaushik
0 comment
Bollywood Actors who died in young age

Bollywood Actors who died in young age: इन सितारों की ज़िंदगी भले ही छोटी रही, लेकिन उनका योगदान और यादें सिनेमा प्रेमियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. हर एक की कहानी में एक अधूरापन है, जो याद दिलाता है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे भी इंसानों के जज़्बात, संघर्ष और अकेलापन छुपा होता है.

Bollywood Actors who died in young age: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे चमकते सितारे रहे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इन कलाकारों की असमय मौत ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया, बल्कि उनके लाखों चाहने वालों के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया.आइए जानते हैं उन कुछ सितारों के बारे में, जिनकी जिंदगी अधूरी रह गई लेकिन यादें हमेशा जिंदा रहेंगी.

जिया खान (1988–2013)

फिल्म ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचानी जाने वाली जिया खान को साल 2013 में उनके घर पर मृत पाया गया था. उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन यह मामला आज भी विवादों में घिरा हुआ है.

दिव्या भारती (1974–1993)

90 के दशक में एक उभरती हुई स्टार, दिव्या भारती ने बेहद कम वक्त में बड़ी सफलता पाई. महज 19 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि वो अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थीं. उनकी मौत की गुत्थी आज भी कई सवालों के घेरे में है.

सुशांत सिंह राजपूत (1986–2020)

‘एमएस धोनी’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. 34 साल की उम्र में वे अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए. उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन फैंस और परिवार आज भी न्याय की मांग कर रहे हैं.

प्रत्युषा बनर्जी (1991–2016)

टीवी की मशहूर अभिनेत्री, जो ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ के किरदार से हर घर में पहचानी गईं. साल 2016 में 24 साल की उम्र में उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत ने टेलीविजन इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया.

मधुबाला (1933–1969)

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकाराओं में से एक, मधुबाला की मुस्कान के लाखों दीवाने थे. दिल की बीमारी के चलते 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनका करियर भले ही छोटा रहा, लेकिन उनका असर आज भी अमिट है.

स्मिता पाटिल (1955–1986)

आर्ट फिल्मों की महारथी और सामाजिक विषयों पर आधारित सिनेमा की पहचान स्मिता पाटिल, महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया से चली गईं. उनका निधन बच्चे के जन्म के दौरान हुई जटिलताओं के चलते हुआ. उनकी अभिनय क्षमता और संवेदनशीलता आज भी मिसाल है.

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Demise: “कांटा लगा” फेम शेफाली जरीवाला का निधन, वॉचमैन ने बताई रात की घटना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00