Home मनोरंजन बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का सफर, Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में पूरे किए 50 साल

बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का सफर, Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में पूरे किए 50 साल

by Preeti Pal
0 comment
बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का सफर, Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में पूरे किए 50 साल

Rajinikanth 50 years in Cinema: रजनीकांत (Rajinikanth) सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि फैन कल्चर और इंडियन सिनेमा की पहचान हैं. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगो के दिलों को भी जीता है.

16 August, 2025

Rajinikanth 50 years in Cinema: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने साल 2025 में अपने फिल्मी करियर के 50 साल पूरे कर लिए हैं. ये सिर्फ उनकी लाइफ की लंबी जर्नी नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी धाक है. साल 1975 में शिवाजी राव गायकवाड उर्फ रजनीकांत ने फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ (Apoorva Raagangal) से डेब्यू किया था. आज, लगभग पांच दशकों और 170 फिल्मों के बाद भी वो करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रजनीकांत का क्रेज कभी कम नहीं होता.

ग़रीबी से चमक तक का सफर

रजनीकांत के लिए फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह बनने का सफर आसान नहीं था. उनका बचपन संघर्ष भरा था. कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बाद उन्हें पिता ने कुली का काम करने भेज दिया. इसके बाद रजनीकांत ने बस कंडक्टर की नौकरी की. एक दोस्त की मदद से उन्होंने मद्रास फ़िल्म इंस्टीट्यूट (Madras Film Institute) में एडमिशन लिया, जहां डायरेक्टर के बालाचंद्रा (K. Balachander) ने रजनीकांत को उनका पहला रोल दिया.

यह भी पढ़ेंःथलाइवा का जलवा! Coolie ने रिलीज़ होते ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बनी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

फिल्मी सफर

रजनीकांत (Rajinikanth) ने शुरू में विलेन और एंटी-हीरो रोल किए. हालांकि, ‘बिल्ला’ (Billa) और ‘शिवाजी’ (Sivaji) जैसी फिल्मों ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया. रजनीकांत का सिगरेट फेंकने का अंदाज, चश्मा लगाने का स्टाइल, और पंच डायलॉग्स ने उन्हें स्टाइल किंग का खिताब दिलाया. रजनीकांत के फैन्स उनके लिए दीवाने हैं. यही वजह है कि उनके लिए थिएटर सिर्फ स्क्रीन नहीं, बल्कि रजनीकांत की फिल्मों का जश्न मनाने की जगह है. हर फिल्म की रिलीज़ पर लोग उनके नाम की जयकार करते हैं, रजनीकांत की तस्वीर पर दूध और फूल चढ़ाते हैं. मदुराई में तो एक फैन ने रजनीकांत के लिए मंदिर तक बना दिया है, जिसमें 5,500 से ज्यादा पोस्टर और फोटो लगे हुए हैं.

इंटरनेशल स्टार

जापान में भी रजनीकांत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्हें दादा साहब फाल्के और पद्म विभूषण जैसे बड़े अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं एयर एशिया (AirAsia) ने रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ (Kabali) के प्रमोशन के लिए उनके एक एयरक्राफ्ट उतारा था, जिस पर सुपरस्टार की तस्वीर थी. वहीं, बात करें उनकी नई फिल्म ‘कुली’ के बारे में, तो इसमें रजनीकांत के अलावा सत्यराज, श्रुति हासन और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में ही 118 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः War 2 ने Independence Day पर मचाई धूम, दूसरे दिन पार किया 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?