Alia Bhatt Cannes Look: आलिया भट्ट इन दिनों अपने कान्स लुक को लेकर खूब चर्चा में हैं. सबसे ज्यादा उनके गुच्ची गाउन लुक ने लोगों का ध्यान खींचा.
26 May, 2025
Alia Bhatt Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू के साथ आलिया भट्ट ने कमाल कर दिया. पहले दिन आलिया ने क्रीम गाउन में विंटेज ड्रामा क्रिएट किया. वहीं, आलिया भट्ट ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में कस्टम गुच्ची गाउन साड़ी पहनी. उनके इस आउटफिट में क्रिस्टल का खूबसूरत काम किया गया था. सोशल मीडिया पर अब आलिया भट्ट का ये लुक खूब वायरल हो रहा है.
आलिया का स्टनिंग लुक
आलिया भट्ट ने अपने गुच्ची साड़ी गाउन के साथ बालों को सॉफ्ट वेव के साथ ओपन छोड़ा और मेकअप को मिनिमल रखा. आलिया भट्ट ने अपने कान्स लुक को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. आपको बता दें कि कान्स की ओपनिंग के टाइम आलिया भट्ट अपना डेब्यू करने वाली थीं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया था. इसे लेकर आलिया भट्ट ने 13 मई को, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस गुच्ची गाउन के अलावा आलिया के सभी कान्स लुक हिट रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका हर लुक फैन्स का दिल जीत रहा है. आपको बता दें कि आलिया भट्ट भी ऐश्वर्या राय की तरह इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रान्ड लोरियल पेरिस का फेस हैं.

यह भी पढ़ें : ये सितारे पर्दे के पीछे भी रखते है बाइकिंग का शौक, जानें कितनी बाइक हैं इनके कलेक्शन में
अपकमिंग मूवीज
आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म्स की ‘अल्फा’ (Alpha) में नजर आएंगी. इस फीमेल स्पाई मूवी को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अल्फा में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अगली रिवेंज ड्रामा ‘लव एंड वॉर’ में भी आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी लीड रोल में हैं.
इन दोनों फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट की झोली में जोया अख्तर की ‘जी ले ज़रा’ भी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)भी दिखाई देंगी. हालांकि, जोया की ये फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है. इसकी शूटिंग को लेकर फिल्हाल कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : पति विराट के साथ अयोध्या पहुंचीं अनुष्का, तस्वीरें वायरल; भक्ती में लीन दिखें कपल
