Home Top News वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो, कर्नल सोफिया के परिवार ने की पुष्पवर्षा; देखें तस्वीरें

वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो, कर्नल सोफिया के परिवार ने की पुष्पवर्षा; देखें तस्वीरें

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi Roadshow Vadodara

PM Modi Gujarat Visit : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने एक रोड शो भी किया और इस दौरान देश के लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.

PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात के वडोदरा पहुंचे हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी गुजरात पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर दो दिन में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज तीन रोड करने वाले हैं और उन्होंने पहला रोड शो वडोदरा में प्रदर्शित किया. बता दें कि पीएम मोदी के रोड में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स समेत कई लोग शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने आतंकवाद पर भारत की तरफ से की गई कार्रवाई की सराहना की. इसी बीच कर्नल सौफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ और इस दौरान उनकी बहन शायना सुनेसरा ने कहा कि आज हम ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए हैं.

Colonel Sophia’s Family Celebrates During Modi Roadshow

पीएम मोदी के समर्थकों ने मनाया जश्न

शायना सुनेसरा ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व दो महिलाओं ने किया था और उनमें से एक मेरी बहन थी. साथ ही मेरी बहन ने बिना किसी हताहत के इसे सफलतापूर्वक पूरा किया. शायरा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान देश में किसी भी प्रकार से डर का माहौल नहीं था. अब हम इस रोड शो में शामिल हुए है तो पीएम मोदी को देखना हमारे अलग ही खुशी हुई है. वहीं, दाहोद में पीएम मोदी के एक समर्थक ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित होकर एक खास हेयरकट करवाया है जिस पर मोदी लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री आज दिन दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

महिलाओं को सरकार ने काफी ऊपर उठा दिया

कर्नल सोफिया की बहन ने बताया कि मैं खुद एक महिला हूं और मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि पीएम मोदी ने महिलाओं को पहले से कितना ऊपर उठा दिया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है और ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अब सोफिया मेरी बहन नहीं रही है अब वह पूरी देश की बहन बन गई है. दूसरी तरफ कर्नल कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने से देखना बड़ा गर्व का पल था.

People Honor Modi During Roadshow

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं इंडियन आर्मी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी बहन को ऐसा मौका दिया. संजय ने बताया कि औरतों के साथ जो हुआ वह बहुत गलता हुआ और जब ऑपरेशन करके आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया तो उसको बताने के लिए महिलाओं का चयन किया यह बहुत अच्छी बात है. अब सरकार ने दुश्मनों को बता दिया है कि हमारी देश की महिलाएं किसी भी मर्द से कम नहीं है.

Citizens Welcome Modi in Grand Roadshow

यह भी पढ़ें- Bangladesh Politics: बांग्लादेश की सियासत में हलचल, मोहम्मद यूनुस ने खुद तय की पद छोड़ने की तारीख

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?