PM Modi Gujarat Visit : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने एक रोड शो भी किया और इस दौरान देश के लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.
PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात के वडोदरा पहुंचे हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी गुजरात पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर दो दिन में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज तीन रोड करने वाले हैं और उन्होंने पहला रोड शो वडोदरा में प्रदर्शित किया. बता दें कि पीएम मोदी के रोड में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स समेत कई लोग शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने आतंकवाद पर भारत की तरफ से की गई कार्रवाई की सराहना की. इसी बीच कर्नल सौफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ और इस दौरान उनकी बहन शायना सुनेसरा ने कहा कि आज हम ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए हैं.

पीएम मोदी के समर्थकों ने मनाया जश्न
शायना सुनेसरा ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व दो महिलाओं ने किया था और उनमें से एक मेरी बहन थी. साथ ही मेरी बहन ने बिना किसी हताहत के इसे सफलतापूर्वक पूरा किया. शायरा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान देश में किसी भी प्रकार से डर का माहौल नहीं था. अब हम इस रोड शो में शामिल हुए है तो पीएम मोदी को देखना हमारे अलग ही खुशी हुई है. वहीं, दाहोद में पीएम मोदी के एक समर्थक ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित होकर एक खास हेयरकट करवाया है जिस पर मोदी लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री आज दिन दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.
महिलाओं को सरकार ने काफी ऊपर उठा दिया
कर्नल सोफिया की बहन ने बताया कि मैं खुद एक महिला हूं और मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि पीएम मोदी ने महिलाओं को पहले से कितना ऊपर उठा दिया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है और ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अब सोफिया मेरी बहन नहीं रही है अब वह पूरी देश की बहन बन गई है. दूसरी तरफ कर्नल कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने से देखना बड़ा गर्व का पल था.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं इंडियन आर्मी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी बहन को ऐसा मौका दिया. संजय ने बताया कि औरतों के साथ जो हुआ वह बहुत गलता हुआ और जब ऑपरेशन करके आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया तो उसको बताने के लिए महिलाओं का चयन किया यह बहुत अच्छी बात है. अब सरकार ने दुश्मनों को बता दिया है कि हमारी देश की महिलाएं किसी भी मर्द से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- Bangladesh Politics: बांग्लादेश की सियासत में हलचल, मोहम्मद यूनुस ने खुद तय की पद छोड़ने की तारीख
