Home मनोरंजन बॉयफ्रेंड निकला पापा की उम्र का! De De Pyaar De 2 का ट्रेलर बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, फिर छाई रकुल संग अजय की जोड़ी

बॉयफ्रेंड निकला पापा की उम्र का! De De Pyaar De 2 का ट्रेलर बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, फिर छाई रकुल संग अजय की जोड़ी

by Preeti Pal
0 comment
बॉयफ्रेंड निकला पापा की उम्र का!De De Pyaar De 2 का ट्रेलर बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, फिर छाई रकुल संग अजय की जोड़ी

De De Pyaar De 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब फैन्स फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

15 October, 2025

De De Pyaar De 2: अजय देवगन एक बार फिर रोमांस और कॉमेडी के तड़के के साथ लौट आए हैं. दरअसल, उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल आ रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर इतना शानदार है कि ये सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है. इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है, क्योंकि अजय देवगन का सामना अपनी गर्लफ्रेंड के पिता आर. माधवन से होने जा रहा है.

ट्रेलर की खासियत

‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है रकुल प्रीत सिंह यानी आयशा के साथ, जो अपने माता-पिता (आर. माधवन और गौतमी कपूर) को बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड एज में थोड़ा बड़ा है और तलाकशुदा है. शुरुआत में मम्मी-पापा शांत दिखते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि दामाद अजय देवगन यानी आशीष उनकी ही उम्र का है, तो मामला गरम हो जाता है. रकुल अपने बॉयफ्रेंड की उम्र छिपाने की कोशिश करती हैं, जबकि उनके माता-पिता उसकी शादी के लिए एक यंग लड़के (मीज़ान जाफरी) को चुन लेते हैं.

यह भी पढ़ेंःSaman, Hrithik और Shahid के साथ कीं बड़ी फिल्में, फिर भी इस हसीना को नहीं मिला बॉलीवुड हिट का ताज

सिंघम स्टाइल

ट्रेलर में अजय देवगन के पुराने हिट सीन जैसे फूल और कांटे और सिंघम की झलक भी देखने को मिलती है, जो पुराने फैन्स के लिए एक नॉस्टैल्जिक ट्रीट है. ट्रेलर के अंत में अजय खुद को दिलासा देते हैं कि रकुल अब किसी और के प्यार में इतनी आसानी से नहीं फंसेगी. तभी बजता है लता मंगेशकर का क्लासिक गाना ‘बुड्ढा मिल गया’.

फैन्स का रिएक्शन

‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर रिलीज के बाद इंटरनेट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, पहला पार्ट बेहतर था. वहीं, किसी ने पूछा, सीक्वल की जरूरत ही क्या थी? वहीं कई फैन्स को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म का ट्रेलर मजेदार लगा. इसके अलावा कई लोगों को ट्रेलर में 90’s के बॉलीवुड टच और अजय देवगन की फिल्मों का रेफरेंस काफी पसंद आया.

कब होगी रिलीज

‘दे दे प्यार दे 2’ को टी-सीरीज़ फिल्म्स और लव फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसे अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 14 नवंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. यानी इस दीवाली, अजय देवगन फिर से हंसी, रोमांस और ससुराल की टेंशन का कॉम्बो लेकर आने वाले हैं. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘दे दे प्यार दे 2’ एक बार फिर रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानी को हंसी और रोमांस के रंग में रंगने आ रही है. अजय देवगन और माधवन की ये कॉमिक टक्कर इस साल के फेस्टिव सीज़न का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट धमाका हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब घर बैठे होगी हंसी की सुनवाई; जानें कब और कहां रिलीज होगी Jolly LLB 3

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?