Deepika Padukones Upcoming Films: आज आपके लिए दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. आप भी नोट कर लें नाम और बाकी डिटेल्स.
20 May, 2025
Deepika Padukones Upcoming Films: दीपिका पादुकोण ने पिछले साल सितंबर के महीने में बेटी को जन्म दिया. अब वो बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 39 साल की दीपिका पादुकोण के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं, जिनमें वो एक के बाद एक नज़र आने वाली हैं. दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान और सुहाना स्टारर ‘किंग’ से लेकर ‘ब्रह्मांस्त्र 2’ का नाम शामिल है. ऐसे में आज हम आपके लिए दीपिका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Spirit
‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद, दीपिका पादुकोण ‘स्पिरिट’ में एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्पिरिट’ को बड़े लेवल पर बनाने की प्लानिंग चल रही है. इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे.

Brahmastra Part Two: Dev
दीपिका पादुकोण, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ में रणबीर कपूर की मां अमृता के रोल में कैमियो कर चुकी हैं. अब वो इस फिल्म के सीक्वल में भी काम करने वाली हैं. ‘ब्रह्मांस्त्र’ का दूसरा पार्ट अमृता और देव की कहानी पर बेस्ड होगा. ये फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज़ होगी. इसके अलावा ‘ब्रह्मांस्त्र’ का तीसरा और आखिरी पार्ट साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.
King
‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों के बाद दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी फिर नज़र आएगी. दोनों अपनी 5वीं फिल्म ‘किंग’ में काम करेंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में भी दीपिका खास रोल में होंगी. वैसे ‘किंग’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा सुहाना खान, अभय वर्मा, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः जब बड़े पर्दे पर उतारे गए छोटे शहरों के किस्से, वो फिल्में जिनमें बसी हैं आम जनता की कहानियां

Pathaan 2
साल 2023 की बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ के बाद, यशराज फ्लिम्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी में है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से सीक्वल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
Kalki 2898 AD sequel
‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में दीपिका पादुकोण ‘सुमति’ के किरदार में वापसी करेंगी. उनके अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी इस सीक्वल का हिस्सा होंगे. डायरेक्टर नाग अश्विन की ये फिल्म इस साल दिसंबर तक फ्लोर पर आ जाएगी. ‘कल्कि’ के सीक्वल में प्रभास के रोल पर ज्यादा फोकस होगा.
यह भी पढ़ेंः 90 के दशक की वो खूबसूरत जोड़ियां, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए आज भी तरसते हैं फैन्स