Mahavatar Narsimha Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. इस बीच एक और फिल्म फैन्स का खूब दिल जीत रही है.
5 August, 2025
Mahavatar Narsimha Box Office: इन दिनों हर तरफ ‘सैयारा’ फिल्म की ही धूम मची हुई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये म्यूज़िकल रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ‘सैयारा’ के शोर के बीच, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक साउथ इंडियन एनिमेटेड फिल्म चुपचाप थिएटरों में एंट्री लेकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. 25 जुलाई की रिलीज हुई होम्बले फिल्म्स की ‘महावतार नरसिम्हा’ अब सिनेमाघरों में ऑडियन्स की पहली पसंद बन चुकी है. इतना ही नहीं अब ये एनिमेटेड मूवी ‘सैयारा’ को कड़ी टक्कर दे रही है.
सबसे बड़ी हिट
10 दिनों में ही ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके बाद ये अब तक की सबसे बड़ी एनिमेशन हिट बन चुकी है. पहले दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का रहा. हालांकि, अगले ही दिन से थिएटर्स नरसिम्हा की दहाड़ से गूंजने लगे. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़ और चौथे दिन 6 करोड़ रुपये रहा. पांचवे से आठवें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ का औसतन कलेक्शन 7.5 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा 9वें और 10वें दिन इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया, जो 15.4 और 23.50 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर अब तक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 91.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड इस एनिमेटेड मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःबॉक्स ऑफिस पर छाया Son of Sardaar 2 का जलवा, तीसरे दिन की कमाई ने छुड़ाए Dhadak 2 के पसीने

अलग अलग भाषा में कमाई
‘महावतार नरसिम्हा’ के हिंदी वर्जन ने देशभर में 67.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 20.37 करोड़ और कन्नड़ ने 2.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा तमिल ने इस फिल्म में 1.06 करोड़ और मलयालम में 24 लाख का बिजनेस किया है. कह सकते हैं कि ‘महावतार नरसिम्हा’ को बच्चे ही नहीं बल्कि अडल्ट्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म की स्टोरीटेलिंग, एनीमेशन क्वालिटी और स्पिरिचुअल बैकड्रॉप ने हर उम्र के दर्शकों को बांध कर रखा.
धीमी हुई सैयारा की रफ्तार
‘सैयारा’ की आंधी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर उड़ी, ऐसा लगा जैसे ये फिल्म कई और बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि, ‘महावतार नरसिम्हा’ की साइलेंट ग्रोथ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने मोहित सूरी की फिल्म की रफ्तार को धीमा कर दिया है. बिना प्रमोशन के भी फिल्म ने जो किया, वो अपने आप में मिसाल है. सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ अब भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.
यह भी पढ़ेंःसिंगल मदर्स की ताकत को बयां करती हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, इनमें से कितनी देखी हैं आपने?
