Sholay: साल 1975 में रिलीज़ हुई कल्ट फिल्म ‘शोले’ का हर किरदार आइकॉनिक है. धर्मेंद्र भी इसमें वीरू बनकर अमर हो गए. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ‘शोल’ में धर्मेंद्र वीरू का नहीं बल्कि कोई और रोल करना चाहते थे.
26 November, 2025
Sholay: बॉलीवुड के हैंडसम ही-मैन धर्मेंद्र ने अपनी मुस्कान और दिलकश अंदाज़ से कई पीढ़ियों को दीवाना बनाया. लेकिन उस ही-मैन ने 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में उनके कई यादगार किरदारों की बात हो रही है और उन्हीं में से है ‘शोले’ के वीरू वाला रोल. वैसे भी दिलफेंक और जिंदादिल वीरू को कैसे भुलाया जा सकता है. मगर क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र खुद वीरू नहीं, बल्कि ‘शोले’ का दूसरा दमदार किरदार निभाना चाहते थे?

नहीं बनना था वीरू!
दरअसल, ‘शोले’ में काम करने के लिए धर्मेंद्र की पहली पसंद वीरू नहीं, बल्कि ठाकुर बलदेव सिंह का रोल था. ये खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल, धर्मेंद्र को लगा था कि फिल्म की असली कहानी तो ठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती है. दूसरी तरफ उन्हें गब्बर जैसा रंगीन विलेन भी काफी अट्रैक्टिव लगा. इसलिए वो सोच रहे थे कि ठाकुर बनें या गब्बर.
यह भी पढ़ेंः2 शादियां, चार बेटियां, दो बेटे और 13 पोते-पोतियों से भरा है Dharmendra का परिवार

हेमा ने बदला खेल
‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से धर्मेंद्र को मनाया. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा- ‘धर्म जी, आप कोई भी रोल कर सकते हैं, लेकिन फिर हेमा मालिनी नहीं मिलेंगी’. दरअसल, उस दौर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रियल लाइफ रोमांस की शुरुआत हो चुकी थी. ऐसे में रमेश सिप्पी ने ब्रह्मांस्त्र फेंका और बात बन गई. आखिरकार धर्मेंद्र वीरू का रोल करने के लिए मान गए. ये वही रोल बना जिसके लिए धर्मेंद्र को आज भी सबसे ज्यादा याद किया जाता है.

जय-वीरू की दोस्ती
पानी की टंकी वाला वो आइकॉनिक सीन, जय-वीरू की जोड़ी और बसंती के साथ धर्मेंद्र की प्यारी नोकझोंक ने मिलकर वीरू को अमर बना दिया. दूसरी तरफ ठाकुर का रोल संजीव कुमार ने निभाया और गब्बर सिंह का अमजद खान के हिस्से आया. वैसे, ये बात भी आपको हैरान कर देगी कि अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार, दोनों ही पहले गब्बर का रोल करना चाहते थे. लेकिन जब फिल्म बनी, तो हर किरदार अपनी जगह पर पूरी तरह फिट लगा और ‘शोले’ एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई.

फिर होगी रिलीज़
वैसे फिल्म के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि ‘शोले’ 12 दिसंबर, 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बार ऑडियन्स को पहली बार फिल्म का ओरिजिनल अनकट वर्जन 4K में देखने का मौका मिलेगा. यानी एक बार फिर से ‘शोले’ को सिल्वर स्क्रीन पर एक्सपीरियंस करने का मौका मिल रहा है. फिल्म में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान और हेमा मालिनी के अलावा जगदीप, केस्टो मुखर्जी, ए के हंगल लीला मिश्रा जैसे शानदार कलाकार भी दिखे.
