Home मनोरंजन नन्ही ‘नीला’ से Ranveer की ‘यालीना’ तक, Bollywood पर राज करने की तैयारी में Dhurandhar की सारा!

नन्ही ‘नीला’ से Ranveer की ‘यालीना’ तक, Bollywood पर राज करने की तैयारी में Dhurandhar की सारा!

by Preeti Pal
0 comment
नन्ही 'नीला' से Ranveer की 'यालीना' तक, Bollywood पर राज करने की तैयारी में Dhurandhar की सारा!

Leading Lady of Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. फिल्म में रणवीर सिंह की हीरोइन यानी सारा अर्जुन ने अपने काम और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है.

26 January, 2026

आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है. फिल्म ने दुनियाभर में 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन स्टारर इस फिल्म को करोड़ों लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया. हालांकि, इस फिल्म की सबसे बड़ी डिस्कवरी मानी जा रही हैं, ‘धुरंधर’ की एक्ट्रेस सारा अर्जुन. सिर्फ 20 साल की सारा ने फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल निभाकर रातों-रात लाइमलाइट लूट ली है. मगर सारा के लिए ये सक्सेस कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है.

Dhurandhar
Dhurandhar

चाइल्ड आर्टिस्ट

सारा अर्जुन के लिए कैमरा नया नहीं है. जब वो सिर्फ 5 साल की थीं, तब उन्होंने तमिल फिल्म ‘दैवा थिरुमगल’ में सुपरस्टार चियान विक्रम की बेटी ‘नीला’ का रोल किया था. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी. आज भी लोग सारा को उस मासूम बच्ची के रूप में याद करते हैं. इसके बाद सारा ने सलमान खान की ‘जय हो’, इमरान हाशमी की ‘एक थी डायन’ और ऐश्वर्या राय की ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों में काम किया. सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक्टिंग में आना एक ‘इत्तेफाक’ था. सारा के पापा राज अर्जुन एक एक्टर हैं. वो भोपाल से मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आए थे. सारा को बचपन में एक मॉल में देखा गया और वहीं से उन्हें टीवी एड के ऑफर मिलने लगे.

यह भी पढ़ेंः OTT पर इस हफ्ते होगा असली धमाका, कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसेंगे Ranveer Singh तो मुंबई के कातिलों को ढूंढेंगीं Bhoomi

Dhurandhar
Dhurandhar

ऐश्वर्या और सलमान की यादें

सारा अर्जुन ने मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था. सारा कहती हैं कि, ऐश्वर्या मैम बहुत प्यारी हैं. जब मैं दोबारा उनसे मिली, तो मुझे डर था कि वो मुझे पहचानेंगी या नहीं, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी बेटी की तरह प्यार दिया. वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप करना पड़ा था, जो उनके लिए एक अलग एक्सपीरियंस था.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

‘धुरंधर’ का ऑडिशन

सारा को ‘धुरंधर’ के लिए 6 बार ऑडिशन देना पड़ा था. उन्हें लास्ट तक नहीं पता था कि वो रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनके टैलेंट को पहचाना. फिल्म में सारा ने ‘यालीना जमाली’ का रोल निभाया है, जो एक पाकिस्तानी नेता की बेटी है. फिल्म में उनके और रणवीर के बीच उम्र के फासले को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई. इस पर सारा का कहना है कि फिल्म की कहानी की डिमांड के हिसाब से ये पूरी तरह जायज है.

शोहरत के लिए तैयार

सिर्फ 20 साल की उम्र में इतनी बड़ी सक्सेस मिलने पर सारा काफी खुश हैं. वो कहती हैं कि, मैं बचपन से ही इस पल का इंतजार कर रही थी. मुझे पता था कि जब फेम मिलेगा, तो प्राइवेसी कम होगी और लोग ट्रोल भी करेंगे. मैं इन सबके लिए तैयार हूं. वहीं, सारा अपनी प्राइवेट लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन फिल्मी पर्दे पर वो और भी बड़े धमाके करने के लिए एक्साइटेड हैं. अब लोगों को’धुरंधर’ के दूसरा पार्ट का इंतज़ार है. इस फिल्म का सीक्वल 19 मार्चे को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.

यह भी पढ़ेंः Bollywood का गणतंत्र! 26 जनवरी के मौके पर बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?