Hardik Pandya and Natasha Divorce: हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को लेकर काफी वक्त से खबर आ रही थी कि दोनों अलग होने वाले हैं. अब इन खबरों पर दोनों ने खुद मुहर लगा दी है.
19 July, 2024
Hardik Pandya and Natasha Divorce: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कई महीनों से खबरें आ रही थीं कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इन खबरों पर नताशा और हार्दिक ने भी मुहर लगा दी है. दरअसल, दोनों ने अपनी 4 साल की शादी को खत्म करने का एलान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने एक कॉमन स्टेटमेंट के जरिए अपने अलग होने की जानकारी दी है. इसके लिए दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने लिखा- ‘चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हमने इस रिश्ते के लिए अच्छी कोशिश की और अपना बेस्ट दिया. लेकिन अब लगता है कि अलग होने में ही दोनों की भलाई है. ये हमारे लिए मुश्किल फैसला था. हमारा बेटा अगस्त्य हम दोनों की जिंदगी का सेंटर रहेगा. हम एक दूसरे का साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले. हम सभी से अपील करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान रखें’.
4 साल पहले हुई शादी
सर्बिया मूल की नताशा कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक एलबम्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हार्दिक और नताशा की साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. आपको बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में दोबारा ग्रेंड वेडिंग की जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
