Home Entertainment Naseeruddin Shah ने पंकज कपूर के बारे में क्यों कहा- ‘इनके साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है’

Naseeruddin Shah ने पंकज कपूर के बारे में क्यों कहा- ‘इनके साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है’

by Preeti Pal
0 comment
Why did Naseeruddin Shah say about Pankaj Kapoor, working with him is like playing a tennis match

Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने पंकज कपूर की तारीफ में कहा-‘ इनके साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है.’

04 September, 2024

Naseeruddin Shah: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ (IC814: The Kandahar Hijack) को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स की यह सीरीज इस वक्त विवादों में है, क्योंकि कई लोगों को इसमें हाईजैकर्स के हिंदू नाम रखे जाने से आपत्ति है. खैर, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के प्रमोशन के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने पंकज कपूर की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि पंकज कपूर जैसे एक्टर के साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है जहां प्लेयर्स में एक-दूसरे के लिए जलन के साथ सम्मान भी होता है.

शानदार कलाकारों से सजी सीरीज

हिंदी सिनेमा के सबसे अनुभवी और बेहतरीन कलाकारों में अपना नाम दर्ज करवा चुके नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट आईसी 814 के हाईजैक की सच्ची घटना पर बेस्ड है. हालांकि, सीरीज में आतंकवादियों के नाम हिंदू रखे जाने पर काफी विवाद हो रहा है. इसके अलावा असली हाईजैकर्स के कोड नामों के खुलासे पर भी आपत्ति जताई जा रही है.

कोड नामों का भी खुलासा

मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू से मुलाकात की थी. इसके बाद नेटफ्लिक्स की तरफ से बयान में कहा गया कि उन्होंने ओपनिंग डिस्लेमर में ही हाईजेकर्स के रियल और कोड नामों को लेकर अपडेट दिया है. आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर के अलावा विजय वर्मा, पत्रलेखा, दिया मिर्जा और अरविंद स्वामी जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ेंः IC814: The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की सीरीज पर थम नहीं रहा विवाद, हाईजैकर्स के कोड नाम बताने पर बढ़ा बवाल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00