Kajol Rejected Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने अब तक के करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो आमिर खान की एक सुपरहिट फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं.
18 June, 2025
Kajol Rejected Film: काजोल और आमिर खान ने कुणाल कोहली की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फना’ में साथ काम किया. साल 2006 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार थी. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस जोड़ी को एक और बड़े प्रोजेक्ट में साथ काम करने का मौका मिला था. लेकिन काजोल ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. आमिर खान की ये फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
इस फिल्म को किया रिजेक्ट
काजोल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो ‘3 इडियट्स’ के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद थीं. आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘3 इडियट्स’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. दरअसल, एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट को ठुकराने का पछतावा है जो बाद में हिट रहा. तब काजोल ने कहा ‘3 इडियट्स’ ऐसी ही एक फिल्म है. राजकुमार हिरानी ने काजोल को ‘3 इडियट्स’ में पिया का रोल ऑफर किया था. बाद में ये रोल करीना कपूर ने निभाया था.
यह भी पढ़ेंः Netflix Movie Update: दिमाग के सारे नट खोल देगी ये फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा

शाहरुख खान को भी अफसोस
दिलचस्प बात है कि शाहरुख खान को भी राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स’ ठुकराने का अफसोस है. किंग खान ने करण जौहर के टॉक शो, कॉफ़ी विद करण में इस बारे में बात की थी. आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के अलावा ‘3 इडियट्स’ में बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य जैसे कलाकार भी नजर आए. आपको बता दें कि ये फिल्म चेतन भगत के नोवल फाइव पॉइंट समवन पर बेस्ड है.
इन फिल्मों में आएंगी नजर
काजोल जल्द ही विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म, ‘मां’ में दिखाई देंगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. काजोल स्टारर ‘मां’ 27 जून, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः Oscar Award 2025 : टॉम क्रूज समेत कई दिग्गजों को 2025 में मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड, फैन्स में उत्साह