Home मनोरंजन फ्लॉप फिल्म से हुई कैटरीना के करियर की शुरुआत, आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार

फ्लॉप फिल्म से हुई कैटरीना के करियर की शुरुआत, आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार

by Preeti Pal
0 comment
katrina kaif

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज 41 साल की हो चुकी हैं. आज कैटरीना के लाखों फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

16 July, 2024

Katrina Kaif Birthday: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए कैटरीना कैफ ने खूब मेहनत की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीनएज में मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद वह भारत आईं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई.

फ्लॉप फिल्म से हुई बॉलीवुड में शुरुआत

बॉलीवुड में कैटरीना कैफ के सफर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से हुई. उस फिल्म का नाम था ‘बूम’ जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे. इसके बाद कैटरीना की किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इन फिल्म से मिली पहचान

अपने अब तक के करियर में कैटरीना कैफ ने ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’, ‘राजनीति’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘वेलकम’, ‘बैंग-बैंग’, ‘पार्टनर’ और ‘रेस’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया.

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

कैटरीना कैफ को अब तक 4 स्क्रीन अवॉर्ड और 4 जी सिने अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 3 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?