Most Deadliest Movie: लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अगर आपको भी यह फिल्म पसंद आई तो हम आपके लिए कुछ और शानदार एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
09 July, 2024
Most Deadliest Movie: इन दिनों सिनेमाघरों में एक फिल्म खूब धूम मचा रही है जिसका नाम है ‘किल’ (Kill). लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और वायलेंस है. यही वजह है कि इसे अब तक की सबसे बड़ी इंडियन एक्शन फिल्म कहा जा रहा है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे AA सर्टिफिकेट दिया गया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कितना खून खराबा होगा. वैसे ‘किल’ से पहले भी ऐसी कई खतरनाक फिल्में बन चुकी हैं. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
स्क्रीम
हॉलीवुड मूवी ‘स्क्रीम’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कातिल पर बेस्ड है जो एक महिला के मर्डर के बाद उसकी बेटी की जान के पीछे पड़ जाता है.
ब्रेन डेड
जॉम्बी आपको डराते हैं! फिर आप न्यूजीलैंड की फिल्म ‘ब्रेन डेड’ ना ही देखें तो अच्छा है. फिल्म में एक महिला को बंदर और चूहे के हाइब्रिड वाला एक जानवर काट लेता है. कुछ समय बाद वह महिला जॉम्बी बन जाती है. इसके बाद कहानी कैसे आगे बढ़ती है बस यही फिल्म की कहानी है.
रॉन्ग टर्न
साल 2003 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘रॉन्ग टर्न’ भी सबसे खूंखार मूवीज में से एक है. अब तक इसके कई पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. कमजोर दिलवाले लोग इस फिल्म को ना देखें.
द टेक्सस चेनसॉ मैसकर
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘द टेक्सस चेनसॉ मैसकर’ में इंसानों को ऐसे काटते हुए दिखाया गया है जैसे कोई कुक सब्जि काटता है. कुछ सीन्स की वजह से यह फिल्म विवादों में घिरी रही थी.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
