Radhika Merchant Bridal Look: इस वक्त हर तरफ सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की ही चर्चा हो रही है. अब इस रॉयल वेडिंग से राधिका का ब्राइडल लुक भी सामने आ चुका है.
13 July, 2024
Radhika Merchant Bridal Look: इस साल की सबसे बड़ी शादी का जश्न अभी भी जारी है. शुक्रवार 12 जुलाई को मुकेश और नीता अंबानी (Mukesh Ambani-Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की रॉयल वेडिंग हुई. इस शादी में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब दुल्हन राधिका मर्चेंट की खूबसूरत तस्वीरें भी फैन्स का दिल जीत रही हैं.

राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक
सोशल मीडिया इस वक्त अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वीडियोज और तस्वीरों से भरा हुआ है. इस बीच राधिका का ब्राइडल लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. राधिका का ट्रडिशनल इंडियन दुल्हन वाला लुक आपका दिल भी जीत लेगा.

किसने किया लहंगा डिजाइन
अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं राधिका
अपनी शादी के दिन राधिका मर्चेंट किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उनके लहंगे में लाल रंग का बॉर्डर है. इस लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की गई है. सीक्वन, स्टोन और रेशम का काम राधिका के आउटफिट पर साफ नजर आ रहा है. राधिका मर्चेंट के लुक में शाही जूलरी ने चार चांद लगाने का काम किया.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
