Home राज्यAssam काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का PM मोदी ने किया शिलान्यास, बोले- बोडो परंपरा का डांस छा गया

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का PM मोदी ने किया शिलान्यास, बोले- बोडो परंपरा का डांस छा गया

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi foundation stone Rs 6957-cr Kaziranga corridor

PM Modi News : असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी शासन पर भरोसा जताया है.

PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पर 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया और इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि इस कॉरिडोर का मकसद काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही को सुनिश्चित करना है. साथ ही नेशनल हाईवे-715 पर सड़क दर्घटनाओं को कम करना और इकोटूरिज्म को बढ़ावा देना है, जो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा करेगा.

PM ने की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश भर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बधाई देता हूं. कल से मैं देख रहा हूं कि बोडो परंपरा का यह शानदार डांस सोशल मीडिया पर कैसे छा गया है. उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे एक बार फिर काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला है. मेरी पिछली यात्रा की यादें ताज़ा हो गईं. दो साल पहले काजीरंगा नेशनल पार्क में बिताए पल मेरी ज़िंदगी के सबसे खास अनुभवों में से हैं.

34.45 किमी लंबा होगा कॉरिडोर

पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह NH-715 के कालियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन के चार-लेन बनाने का हिस्सा है. इसमें जाखलाबांधा और बोकाखाट में बाईपास के साथ लगभग 34.45 किमी लंबे वन्यजीवों के लिए सुरक्षित एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं. मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर के मॉडल का भी जायजा लिया. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने कांग्रेस ने लोगों का भरोसा खो दिया है क्योंकि वह नेगेटिव राजनीति का संदेश देती है. यही वजह है कि वोटर्स अच्छे शासन और विकास के लिए बीजेपी पर भरोसा करते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और केरल के नगर निगम चुनावों में पार्टी की सफलता का हवाला देते हुए कहा 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी, लोगों का BJP पर भरोसा हाल के बिहार चुनावों में रिकॉर्ड वोट और सीटों के रूप में सामने आया.

पीएम ने कालियाबोर रैली में कहा कि असम में शुरू की गई कल्याणकारी परियोजनाओं ने बीजेपी के विकास के मंत्र को मजबूत किया है. इसी बीच इस रैली में ऐसा वाकया हुआ कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण रोका और कहा कि यहां कुछ दोस्त तस्वीरें लेकर आए हैं और ऐसे खड़े हैं, वे थक जाएंगे. कृपया उन्हें भेज दीजिए, मैं उन्हें अभी ले लूंगा. अगर पीछे आपका पता लिखा है, तो मेरा खत आप तक ज़रूर पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें- योगी का तीखा प्रहार: विकास में रोड़ा अटकाना कांग्रेस की फितरत, मूर्तियों को तोड़ने का फैला रही अफवाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?